श्रीआनंदपुर साहिब-नंगल के सेवा केंद्रों में बनेंगे आधार

By: Apr 25th, 2017 12:02 am

श्रीआनंदपुर साहिब  – श्रीआनंदपुर साहिब और नंगल तहसील के सेवा केंद्रों में काम करते वर्करों की एक अहम बैठक तहसील कांप्लेक्स श्रीआनंदपुर साहिब के सेवा केंद्र में एडीएम कमलजीत सिंह बहलू के नेतृत्व मेें हुई। बैठक में बड़ी संख्या में सेवा केंद्र में काम करते वर्करों ने भाग लिया। इस मौके पर एडीएम कमलजीत सिंह ने बताया कि आम लोगों की सेवा के लिए खुले सेवा केंद्रों में जहां पहले बर्थ सर्टिफिकेट, डैथ सर्टिफिकेट, मैरिज सर्टिफिकेट व जाति सर्टिफिकेट आदि बनाने का काम किया जाता है, वहां अब सरकार की ओर से पहली मई से पासपोर्ट सर्विस, टेलीफोन-पानी के बिल और आधार कार्ड बनाने का काम भी सेवा केंद्रों में ही किया जाएगा। कमलजीत सिंह ने बताया कि सोमवार को इस संबंधित हुई मीटिंग में श्रीआनंदपुर साहिब और नंगल तहसील के सेवा केंद्रों में काम करते स्टाफ  को प्रशिक्षण भी दिया गया। उन्होंने बताया कि इन सुविधाओं के साथ आम लोगों को बहुत ज्यादा राहत मिलेगी। इस मौके एसडी ई. गौरव शर्मा, एसडी ई. प्रितपाल सिंह, कुलदीप सिंह, प्रभजोत सिंह रतन, कुलविंदर सिंह, संजीव कुमार, जतिंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह को-आर्डिनेटर, इंद्रदीप सिंह, डीओ भूपिंदर सिंह, दविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, नवदीप सिंह राणा, हरप्रीत सिंह व दीपिका आदि उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App