सीसीटीवी ने गिराया रिजल्ट!

By: Apr 26th, 2017 12:01 am

तीसरी आंख का कमाल, पर्चू लगाने वाले लगाएं एक और साल

धर्मशाला —  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का जबरदस्त असर देखने को मिला है। जहां कैमरे लगाए गए थे, वहां के अधिकतर स्कूलों  का परीक्षा परिणाम बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। हालांकि अच्छा करने वाले छात्रों के लिए यह तीसरी आंख का पहरा मददगार भी साबित हुआ है। वह छात्र आराम से अपने पेपर अच्छे से करके पास हुए हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद अब शिक्षा बोर्ड ऐसे स्कूलों के पिछले व ताजा रिकार्ड को खंगाल रहा है। इस बार वार्षिक परीक्षाओं में करीब 100 परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अभी जमा दो के तीन संकायों में परीक्षा देने बैठे 102075 छात्रों का ही परीक्षा परिणाम घोषित किया है। पिछले रिकार्ड को देखें तो इस बार करीब पांच फीसदी रिजल्ट में गिरावट आई है। बोर्ड के पास पहुंची प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार कई ऐसे स्कूल हैं, जहां सीसीटीवी लगाए थे, उन स्कूलों के परिणाम में पूर्व की अपेक्षा गिरावट आई है। वर्ष 2013 में जमा दो का परीक्षा परिणाम 65.01 फीसदी था, वर्ष 2014 में 67.10 फीसदी पहुंच गया, वर्ष 2015 में 68.64 फीसदी और वर्ष 2016 में परीक्षा परिणाम में सीधा इस फीसदी उछाल आया और यह 78.89 फीसदी तक पहुंच गया। सरकार ने 25 फीसदी से कम रिजल्ट देने वाले शिक्षकों की इन्क्रीमेंट रोकने का फरमान जारी कर दिया था,  जिसके बाद अपने सब्जेक्ट के छात्रों को हर हाल में पास करवाने के लिए जुगाड़ चलने शुरू हो गए थे। बोर्ड ने पहली दफा बड़ा निर्णय लेते हुए 100 परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी स्थापित कर दिए थे, जिसका नतीजा यह रहा कि जमा दो का परिणाम पांच फीसदी कम हो गया।

कितने परीक्षा में बैठे, कितने हुए पास

परीक्षा में बैठे          पास छात्र

102075   73948

छात्र 53073          – 37003

छात्राएं 48375 – 36945

फेल विद्यार्थी  – 11303

कंपार्टमेंट     – 15886

चैकिंग सेंटर्ज में भी लगें कैमरे

प्रदेश भर में ऐसे हालात को देखते हुए अब शिक्षाविद व बुद्धिजिवी मांग कर रहे हैं कि पेपर चैकिंग के दौरान भी चैकिंग सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएं, जिससे इस सारी प्रक्रिया में और अधिक पारदर्शिता आएगी। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा का कहना है कि परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों का अच्छा प्रभाव रहा है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार कई ऐसे स्कूलों  का परीक्षा परिणाम पहले की अपेक्षा गड़बड़ा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App