सूत्रधार सभागार में व्यंग्य महोत्सव पहली से

By: Apr 26th, 2017 12:05 am

कुल्लू —  देश की चर्चित व्यंग्य पत्रिका व्यंग्य यात्रा द्वारा कुल्लू की साहित्यिक संस्था साहित्य एवं कला परिषद के साथ मिलकर कुल्लू के सूत्रधार सभागार में पहलीऔर दो मई को व्यंग्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। व्यंग्य यात्रा के प्रवक्ता डा. लालित्य ललित ने बताया कि इस अवसर पर व्यंग्य यात्रा द्वारा कुल्लू के लेखक साहित्यकार डा. सूरत ठाकुर, ऑथर्ज गिल्ड ऑफ हिमाचल के अध्यक्ष जयदेव विद्रोही, राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के प्राचार्य डा. नंदलाल शर्मा, व्यंग्य कवि सतीश चंद्र कौड़ा, सुमन सिक्का तथा सुंदरनगर से डा. गंगा राम राजी को राष्ट्रीय स्तरीय व्यंग्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रवक्ता डा. लालित्य ललित  ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन पहली मई को व्यंग्य यात्रा के संपादक डा. प्रेम जन्मेजय करेंगे, जबकि समापन दो मई को पूर्व बागबानी मंत्री एवं भुट्टिको के अध्यक्ष सत्यप्रकाश ठाकुर करेंगे। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में देश भर के तीस विद्वान भाग लेंगे। जिसमें दिल्ली से प्रदीप कुमार, सीत मिश्र, राज कुमार मलिक, राजस्थान से देवकिशन पुरोहित, फारुख अफरीदी, उत्तर प्रदेश से डा. सुधाकर अदीब, दीपक सरीन, कुसुम शर्मा, रण विजय राव, छतीसगढ़ से डा. सोमनाथ, राजेंद्र मौर्य, द्वारिका प्रसास अग्रवाल, महाराष्ट्र से गोपी बुबना, महेश बुबना, बागीश सारस्वत, उत्तराखंड से सौम्या दुआ, बिहार से राम बहादुर चौधरी, हिमाचल प्रदेश से डा. सूरत ठाकुर, जयदेव विद्रोही, डा. गंगाराम राजी तथा सुदर्शन वशिष्ट आदि हिस्सा लेंगे। साहित्य एवं कला परिषद के अध्यक्ष डा. सूरत ठाकुर ने बताया कि एक मई को सायं के सत्र में संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सरला चंबियाल, दीपक गौतम, विद्यासागर शर्मा, कृष्ण गोपालसहित अन्य गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। लालित्य ललित ने बताया कि व्यंग्य साहित्य की एक सशक्त विद्या है। शदर जोशी और हरिशंकर परसाई आदि व्यंग्यकारों ने इसे स्थापित किया है। दो दिवसीय इस महोत्सव में व्यंग्य के सभी पहलुओं पर चर्चा होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App