220 लोगों ने रक्तदान कर कमाया पुण्य

By: Apr 25th, 2017 12:05 am

नेरचौक —  मानव एकता दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में सोमवार को संत निरंकारी मिशन द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया । इसी कड़ी में मंडी जिला के संत निरंकारी भवन डडौर नेरचौक में भी रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी ने किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रकाश चौधरी ने कहा कि संत निरंकारी मिशन द्वारा मानवता की स्वार्थ वर्ष भर अनेक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है, जिसके परिणामस्वरूप निरंकारी मिशन प्रदेश का पहला रक्तदाता बना है। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान, पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक आपदाओं में राहत कार्य के अलावा कन्या भू्रण हत्या पर अंकुश लगाने और बिना दहेज के विवाह को बढ़ावा देने में भी मिशन का सराहनीय योगदान है। उन्होंने निरंकारी मिशन को रक्तदान जैसा पुनीत कार्य करने के लिए बधाई दी। प्रकाश चौधरी ने रक्तदान शिविर के बेहतर आयोजन के लिए इस अवसर पर ब्लड बैंक मंडी के प्रभारी डा. अरिंदम राय, मुख्य लैब अधिकारी कौशल्या चौहान तथा 36वीं बार रक्तदान करने वाले मुख्य आरक्षी शिव लाल चौधरी को सम्मानित  किया। संत निरंकारी मिशन के क्षेत्रीय प्रभारी तेज सिंह चौधरी ने इस मौके पर बताया कि 24 अप्रैल, 1980 से संत निरंकारी मिशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है तथा अब तक 1.5 लाख  यूनिट रक्तदान किया गया है। इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के क्षेत्रीय संचालक केके ठाकुर ने भी अपने विचार रखे, जबकि मुखी प्रेम दास ने स्वागत भाषण दिया। मंडी ब्लड बैंक के प्रभारी डा. अरिंदम ने इस अवसर पर बताया कि शिमला व टांडा मेडिकल कालेज के बाद जिला मंडी में सर्वाधिक रक्तदान एकत्रित किया जा रहा है, जिसमें निरंकारी मिशन का योगदान सबसे अधिक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App