अधिकारी बाढ़ प्रबंधों का लें जायजा

By: May 24th, 2017 12:02 am

अंबाला — जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ नियंत्रण से संबंधित कोई भी सूचना देने के लिए जिला राजस्व अधिकारी अंबाला के कार्यालय में 20 मई बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि बाढ़ से संबंधित कोई भी जानकारी जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0171-2550360 पर दी जा सकती है। यह जानकारी टोल फ्री नंबर-1077 पर भी दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि यह नियंत्रण कक्ष 20 मई से स्थापित किया जा चुका है और 30 सितंबर तक स्थापित रहेगा। उन्होंने बताया कि इस नियंत्रण कक्ष पर 24 घंटे कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। प्रभजोत सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य और नगर निगम के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे नालों की सफाई तथा बाढ़ नियंत्रण से संबंधित सभी कार्य 15 जून तक हर हाल में पूरा करें। उन्होंने कहा कि इन विभागों द्वारा अब तक बाढ़ नियंत्रण और पानी निकासी के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा 24 मई को पंचायत भवन में बैठक आयोजित करके की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जिस क्षेत्र में भी बाढ़ नियंत्रण प्रबंधों में खामी पाई जाएगी, उस क्षेत्र के अधिकारी को जिम्मेदार मानकार कार्रवाई होगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App