एकमुश्त माल भाड़ा लेने पर अड़े आपरेटर

By: May 21st, 2017 12:05 am

दाड़लाघाट — जेपी उद्योग ट्रांसपोर्टर समन्वय समिति की संयुक्त बैठक शालुघाट में संपन्न हुई, जिसमें दोनों जिलों के सैकड़ों आपरेटरों ने हिस्सा लिया। ट्रांसपोर्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि बैठक में सभी आपरेटरों ने एकमत होकर यह फैसला लिया कि जब तक कंपनी हमारा मालभाड़ा एकमुश्त नहीं देती है, तब तक कोई भी ट्रांसपोर्टर माल ढुलाई नहीं करेगा। दौलत सिंह ठाकुर ने कहा कि जेपी उद्योग की तरफ  से यह प्रस्ताव आया था कि माल ढुलान करने के बाद एक सप्ताह के बाद आपको 10 करोड़ दे दिया जाएगा, बाकी का 20 करोड़ बराबर की किस्तों में तीन हफ्तों में दे दिया जाएगा। इस प्रस्ताव को साधारण अधिवेशन में उपस्थित सभी ट्रांसपोर्टरों ने सिरे से नकार दिया। उन्होंने बताया कि आज पिछले 56 दिनों से ढुलान कार्य बंद है। इस मौके पर आज एडवोकेट भगत सिंह वर्मा व  बरमाणा सभा के पूर्व प्रधान व राज्य ट्रांसपोटर फेडरेशन के अध्यक्ष लेखराम वर्मा व महासचिव विजय शर्मा व ऑल इंडिया ट्रांस्पोट फेडरेशन के उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह हटवाल, मांगल पंचायत के पूर्व प्रधान नंदलाल चौहान ने भी अपने विचार रखे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App