कुपवी के दो बच्चों को स्वाइन फ्लू

By: May 22nd, 2017 12:01 am

चौपाल में अचानक बीमार हुए थे पांच बच्चे

शिमला  – चौपाल के कुपवी की दलित बस्ती मालतधार में अज्ञात बीमारी का शिकार होने से एक बच्चे की मौत होने और पांच अन्य बच्चों की रहस्यमय बीमारी में चौंकाने वाले कारण सामने आए हैं। बच्चे की मौत किस कारण हुई, इसकी वजह तो पता नहीं चल पाई है, लेकिन जो पांच बच्चे बीमार हुए थे, उनमें से दो में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। मामला सामने आने के बाद विभाग ने इसी एरिया से 11 और सैंपल लिए हैं और स्वाइन फ्लू से प्रभावित बच्चों और आसपास के क्षेत्र के लोगों को दवाइयां भी बांटी हैं। चिकित्सा अधिकारियों के मुताबिक विभाग की ओर से लगातार इस मामले को लेकर फालोअप किया जा रहा है। हालांकि जिस बच्चे की मौत हुई है, उसे विभाग स्वाइन फ्लू होने से नहीं जोड़ रहा, क्योंकि इस परिवार में पहले भी एक बच्चे की मौत इसी तरह के लक्षणों के बाद हो गई थी। विभाग प्रारंभिक तौर पर बच्चों के बीमार होने का कारण वायरल फीवर मान रहा था, लेकिन सैंपल रिपोर्ट में दो बच्चों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के कारण विभाग सकते में है, तो क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक सप्ताह के भीतर प्रदेश में स्वाइन फ्लू के कारण चार लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें एक सिरमौर, दो कांगड़ा और एक आईजीएमसी में महाराष्ट्र के व्यक्ति की मौत हुई है। अभी तक पूरे प्रदेश में स्वाइन फ्लू के 75 टेस्ट किए जा चुके हैं और इनमें से 16 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने संभावित क्षेत्रों में चिकित्सा अधिकारियों को विशेष तौर पर सतर्क रहने और स्वाइन फ्लू के खतरे के बारे में लोगों को जागरूक करने के निर्देश जारी किए गए हैं। आईजीएमसी और टांडा में स्वाइन फ्लू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। गर्मियों में स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है। अधिक संवेदनशील क्षेत्रों में विभाग की ओर से डाक्टरों की टीमें भेजी गई हैं, ताकि पता चल सके कि बेमौसम स्वाइन फ्लू फैलने का क्या कारण है। इस बारे में दो रोज पहले ही स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ने डाक्टरों को निर्देश जारी किए थे। विभाग स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों से खुद हैरान है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App