छत्रोली गांव में पानी की नो टेंशन

By: May 26th, 2017 12:05 am

एक दर्जन हैंडपंपों को लगाई मोटरें, लोगों ने ली राहत की सांस

जसूर – विकास खंड नूरपुर की पंचायत छत्रोली के गांव छत्रोली की वर्षों पुरानी पेयजल समस्या हल हो गई है। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य  विभाग नूरपुर के सौजन्य से करीब दो दर्जन हैंडपंप पर करीब एक दर्जन विद्युत मोटरें लगाकर लोगों को पीने के पानी की पर्याप्त सुविधा प्रदान की गई है। उधर, उठाऊ पेयजल योजना जसूर से भी गांव को सप्लाई दी जा रही है, जिससे उक्त गांव में पीने के पानी की किल्लत नहीं सताएगी। स्थानीय लोगों ने वर्षों पुरानी पेयजल समस्या को हल करवाने के लिए क्षेत्र के विधायक अजय महाजन का आभार व्यक्त किया है, जिनके प्रयासों से छत्रोलीवासियों के लिए नासूर बन चुकी पेयजल समस्या हल हुई है। गौरतलब है कि छत्रोली गांव में पीने के पानी की समस्या काफी लंबे अरसे से चली आ रही थी। उक्त समस्या को गांववासियों ने विधायक अजय महाजन के समक्ष रखा, जिसके चलते उन्होंने उक्त गांव के वार्ड चार में दो, वार्ड छह में एक, वार्ड सात में दो और वार्ड आठ में दो विद्युत मोटरों का प्रावधान करवाकर पेयजल सुविधा दिलाई, जिसके स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय पंचायत प्रधान माधोराम,  उपप्रधान विजय सेन, बीडीसी सदस्य दर्शन सिंह, वार्ड सदस्य वीना देवी, पूर्ण चंद, रजनी, मधु बाला, विजय, रमण धीमान, रविंद्र सिंह, नरदेव सिंह, नरेंद्र सिंह, बलदेव सिंह व राकेश राजू आदि ने वर्षों पुरानी पेयजल समस्या से निजात देने के लिए विधायक अजय महाजन के प्रयासों की सराहना की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App