झूठे रिकार्ड पर बेलदार की नौकरी

By: May 22nd, 2017 12:01 am

उम्र 68, दस्तावेजों में 58 बताकर पीडब्ल्यूडी में कार्यरत

बीबीएन – औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत रामशहर पुलिस थाना में एक व्यक्ति के खिलाफ झूठे दस्तावेज पेश कर पीडब्ल्यूडी में नौकरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के बाद पीडब्ल्यूडी के बेलदार पर धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक संत राम निवासी गजेड़ चल्याणी, डाकघर डोली तहसील नालागढ़ ने रामशहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि पीडब्ल्यूडी सब-डिवीजन रामशहर के तहत रिखी राम पुत्र देवी सिंह निवासी बार बड़ोआ ग्राम पंचायत धरमाणा, जो कि मौजूदा समय में गजेड़ में रहता है और पीडब्ल्यूडी में बतौर बेलदार कार्यरत है। रामपाल ने शिकायत में बताया कि रिखी राम का जन्म 1949 में हुआ, जिसका रिकार्ड ग्राम पंचयात धरमाणा के रिकार्ड में दर्ज है। धरमाणा पंचायत रिकार्ड के मुताबिक रिखी राम की उम्र 68 वर्ष के करीब हो चुकी है, बावजूद इसके रिखी राम पीडब्ल्यूडी में कार्यरत है। पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने कहा कि रिखी राम ने ग्राम पंचायत डोली के रिकार्ड में अपनी जन्म तिथि तीन जनवरी, 1958 दर्ज करवा रखी है जिसके मुताबिक उसकी उम्र 58 वर्ष है। रिखी राम ने एक व्यक्ति की मिलीभगत से अपनी उम्र ग्राम पंचायत डोली के पंचायत रिकार्ड में गलत दर्ज करवा रखी है और 68 साल का होने के बावजूद लोक निर्माण विभाग में धोखाधड़ी से नौकरी कर रहा है। एसपी बद्दी बिशेर सिंह चौहान ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामलें में दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App