दुकानदारों को सताने लगा बरसात का डर

By: May 24th, 2017 12:05 am

बीबीएन —  बेशक बरसात का मौसम अभी दूर है लेकिन झाड़माजरी के दुकानदार अभी से ही चिंता में डूबे हुए है। दरअसल झाड़माजरी में गंदे व बरसाती पानी की निकासी का पुख्ता इंतजाम न होने के चलते बारिश के मौसम में पानी दुकानों में भरना शुरू हो जाता है। इसी के चलते दुकानदारों को बरसात में अपनी दुकानों में पानी भरने की चिंता सताने लगी है और उनमें इस बात का आक्रोश है कि हर वर्ष वे यहां पानी के निकासी के लिए उचित प्रावधान करने की मांग करते हैं, लेकिन उनकी मांग पर आज तक सुनवाई नहीं हो पाई है। बताते चलें कि बरसात का मौसम झाड़माजरी बाजार के दुकानदारों के लिए आफत का सबब बनकर आता है, इस वजह से बद्दी बरोटीवाला मार्ग पर बस अड्डे के साथ झाड़माजरी के दुकानदारों को हर साल बरसात में हजारों लाखों रुपए की चपत लग जाती है। जबकि दुकानदार हर साल दुकानों में पानी घुसने के मामले को लेकर बीबीएनडीए के कार्यालय के चक्कर काट-काटकर थक गए हैं। इस बारे में दुकानदारों ने उद्योग विभाग व लोक निर्माण विभाग को भी कई बार अवगत करवाया है। उनका कहना है कि विभागीय अधिकारी मौके पर आकर मुआयना करने में भी इतिश्री कर लेते हैं। मार्केटिंग कमेटी के प्रधान राजेश कुमार, भटोलीकलां पंचायत के उपप्रधान गुरमीत सिंह, सुरेश चोपड़ा, विपिन निरंकारी, दर्शन सिंह, डा. बिल्लू, करतार सिंह, चाणक्य, नरेश मेहता, डा. अनवर खान, विक्की, सुरेंद्र, शेर सिंह, कुलदीप, चंदन आदि दुकानदारों ने कहा कि आभी तो बरसात का मौसम शुरू नहीं हुआ , लेकिन बढ़ती गर्मी के प्रकोप के कारण बारिश कभी भी हो सकती है और बारिश पड़ने से उनकी दुकानें तालाब का रूप धारण कर लेती है। बार-बार विभागों के पास दुहाई देने के बावजूद उनकी समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि इस बार किसी भी विभाग ने उनकी इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया तो वह बाजार बंद करके धरना-प्रदर्शन को मजबूर होंगे। बीबीएनडीए के डिप्टी सीईओ राजीव ने कहा कि दुकानदारों की इस समस्या के समाधान के लिए प्राधिकरण पूरी तरह से प्रयासरत है, और इसे जल्द ही प्राधिकरण के सालाना सैल्फ में डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र इस समस्या से निजात दिलाने की कोशिश की जाएगी ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App