नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा

By: May 19th, 2017 12:05 am

चंबा —  शहर के हटनाला वार्ड के पार्षद धीरज बडयाल ने नगर परिषद अध्यक्ष पर विकास कार्यों के मामले में भेदभाव करने का आरोप जड़ा है। उन्होंने कहा है कि नगर परिषद अध्यक्ष चहेते पार्षदों को तवज्जो दे रही हैं। इस कार्यप्रणाली के चलते शहर में सड़कों व नालियों की हालत काफी बिगड़कर रह गई है। उन्होंने खुलासा किया कि मासिक बैठकों में लिए जाने वाले फैसलों को भी अमलीजामा नहीं पहनाया जा रहा है। धीरज बडयाल ने कहा कि शहर की सड़कों पर दिन प्रतिदिन बढ़ रहे अतिक्रमण को रोकने की बजाय नगर परिषद आंखें मूंदे बैठी है। शहर में सफाई व्यवस्था बुरी तरह चरमरा कर रह गई है। शहर के विभिन्न हिस्सों में गंदगी का साम्राज्य होने से लोग बीमारियों की चपेट में आने लग पड़े हैं। शहर में सीवरेज कुनेक्शन हासिल न करने वालों पर कार्रवाई के फैसले पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। कुछ लोग सीवरेज कुनेक्शन लेना चाहते है, लेकिन पाइपें न होने की बात कही जा रही है। इस मसले के हल को लेकर आईपीएच से बैठक तक नहीं की जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया है कि शहर की ज्वलंत समस्याओं के प्रति नगर परिषद अध्यक्ष का यह रवैया कई सवाल पैदा कर रहा है। धीरज बडयाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष शहर के वार्डों का एक समान विकास करवाने में विफल रही हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की लेबर की तैनाती भी नगर परिषद के कहने पर हो रही है। बहरहाल, हटनाला वार्ड के पार्षद धीरज बडयाल ने नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ  मोर्चा खोल दिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App