फर्जी बाशिंदे बन हथिया रहे नौकरी

By: May 24th, 2017 12:05 am

इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन बोली, बेरोजगारों के साथ धोखा मंजूर नहीं

कुल्लू – जिला केडर के पदों को गलत ढंग से बाहरी जिला के बेरोजगारों को देकर जिला कुल्लू के प्रशिक्षत बेरोजगारों के साथ अन्याय हो रहा है। जिला कुल्लू के युवाओं के साथ हो रहे अन्याय को लेकर कुल्लवी इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन आगे आई है। इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन जिला कुल्लू के महासचिव वीडी कुल्लवी व कल्चर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने संयुक्त वक्तय में कहा कि विभिन्न विभागों की मिलीभगत से कुल्लू में जिला केडर के पदों को गलत ढंग से बाहरी जिला के बेरोजगारों को देकर जिला कुल्लू के प्रशिक्षत बेरोजगारों के साथ अन्याय हो रहा है। जिला कुल्लू में शिक्षा विभाग में सी एंड वी कैडर के पदों को भरने के लिए राजस्व विभाग रोजगार कार्यालय शिक्षा विभाग की मिली भगत से बहारी जिला के युवकों को जिला कुल्लू में जिला केडर के पदों को गलत ढंग से दो बिस्वा जमीन लेकर कुल्लू का स्थायी प्रमाण पत्र राजस्व विभाग से राजनीतिक दबाव डालकर गलत तरीके से प्रमाण पत्र बनाकर अपना नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत करवा कर अपना कार्ड निकलवा कर बैचवाइच में कुल्लू के स्थायी निवासी को पीछे कर के नौकरियां हथिया रहे हैं। यह सरासर मिलीभगती है। यह प्रचलन कुल्लू में बाहरी जिला के कैंडीडेटों द्वारा चलाई जा रही है। वर्तमान समय में भी कुल्लू रोजगार कार्यालय में नाम बाहरी जिला के युवक अपना पंजीकरण धड़ल्ले से कर रहे हैं, जिसके आगामी परिणाम ठीक नहीं होंगे। जिला प्रशासन से एसोसिएशन ने मांग की है कि राजस्व विभाग रोजगार कार्यालय शिक्षा विभाग को ऐसे निर्देश जारी करें, ताकि मिलीभगती से हो रहे इस नौकरी पाने के काले धंधे पर रोक लगे।

सरकार के समक्ष उठाएंगे मुद्दा

इस मामले को एसोसिएशन सरकार से उठाएगी, ताकि जिला केडर की नियुक्तियां उसी जिला के युवकों को ही मिले। बाहरी जिला के उम्मीदवारों को नहीं अन्यथा सी एंड वी का स्टेट केडर किया जाए, ताकि पूरे प्रदेश में सी एंड वी श्रेणी का भी एक ही दिन में साक्षात्कार  एक स्थान पर ही हो। कुल्लू इंप्लाइज वेलफेयर एसोएशन जिला कुल्लू के समस्त बेरोजगार युवकों को इस मामले में एकजुट होकर आंखे खोलने के लिए अनुरोध करती है, ताकि उनके हक पर डाका न डाला जा सके। निकट भविष्य में यदि ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई, तो बेरोजगार युवकों का महासम्मेलन भी बुलाया जा सकता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App