फैशन में ये कुर्ते

By: May 28th, 2017 12:07 am

गर्मियों के दिनों में सफेद रंग आंखों को काफी हद तक आराम और सुकून देता है। इसके अलावा आसमानी, नीला, गुलाबी, पीच कलर भी औपचारिक अवसर के लिए ये कुर्तियां एकदम ठीक हैं…

UtsavUtsavअलग-अलग कट के साथ कुर्ते को दें नया स्टाइल चाहे पैंट के साथ डालें या प्लाजो के साथ आपको हर तरह से यह पसंद आएगा। एक ही पैटर्न के कुर्ते पहन-पहन कर थक चुकी हैं और उनमें वैरायटी की  तलाश कर रही हैं तो एक नजर डालें यहां दिए गए कुर्ते के स्टाइलिश कट्स पर।  साइड से लेकर फ्रंट स्लिट और हाई-लो कट जैसे अलग-अलग डिजाइन में आप कुर्ते बनवा सकती हैं, जो लगभग हर एक बॉडी शेप पर जंचेंगे, लेकिन अगर आप इनमें परफेक्ट लुक पाना चाह रही हैं, तो कुर्ते के साथ सही बॉटम वेयर चुनना भी जरूरी है। समर में हर कोई ऐसे कपड़े पहनना पसंद करता है जिसमें गर्मी भी  कम लगे और साथ ही यह दिखने में भी ट्रेंडी लगे। लोगों की ऐसी डिमांड को देखते हुए ही मार्केट  में अलग-अलग लाइट शेड फैब्रिक्स अवेलेबल हैं। साड़ी से लेकर कुर्ते, शॉर्ट्स और श्रग्स  हर एक आउटफिट में आप इनके  साथ एक्सपेरिमेंट्स कर  सकती हैं। जिन लोगों को रोजाना धूप में ट्रैवल करना पड़ता है, उनके लिए स्टाइल के साथ-साथ धूप से बचना भी जरूरी होता है क्योंकि बिना किसी सेफ्टी के बाहर निकलने पर टैनिंग के साथ-साथ और भी कई सारी प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। इसलिए फिर चाहे आप धूप में ऐसे निकल रहे हों या फिर बाइक और स्कूटी से, अपने साथ कुछ जरूरी चीजों को जरूर शामिल करें।  पतले और लंबे लोगों पर नी-लेंथ कुर्ती बहुत अच्छी लगती है। इसके आकर्षण और लोकप्रियता के पीछे एक कारण यह है कि कुर्ती से सादा और सरल कोई दूसरा परिधान नहीं है। गर्मियों के दिनों में सफेद रंग आंखों  को काफी हद तक आराम और सुकून देता है। इसके अलावा आसमानी, नीला, गुलाबी, पीच कलर भी औपचारिक  अवसर के लिए ये कुर्तियां एकदम  ठीक हैं।  जब भी आप बाहर निकलें, अपने कपड़ों के साथ अपने चेहरे के लिए भी धूप का बचाव करें। जींस, कैप्री, सलवार, इन सबके साथ नी-लेंथ कुर्तियां आराम से पहनी जा सकती हैं। ब्लू जींस के साथ जड़ी हुई चिकन की कुर्ती फैमेनिज्म का नया स्टेटमेंट है।  पतले और लंबे लोगों पर नी- लेंथ कुर्ती बहुत अच्छी लगती है। पार्टी वियर कुर्ती गहरे रंग में चकमदार पैटर्न वाली होती है, जिसमें मोती, बीड्स रुद्राक्ष की कढ़ाई वाली कुर्ती पार्टी  में पहनकर जाने पर आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। चिकन की कुर्ती हर प्रकार से आरामदायक होती है। आप लूज, ढीली या फिटिंग की कुर्ती ले सकती हैं। बाजार में इस समय ढेरों वैरायटी उपलब्ध हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App