बीएड की बढ़ी फीस 2015-17 में नहीं

By: May 24th, 2017 12:01 am

निजी कालेजों में कोर्स कर रहे छात्रों के लिए बड़ी राहत, दूसरे साल की फीस 38335 रुपए

शिमला —  प्रदेश के निजी कालेजों में सत्र 2015-17 के सत्र में बीएड कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। इस सत्र के छात्रों को बीएड के लिए बढ़ी हुई फीस नहीं देनी होगी। विभाग की ओर से बीएड के लिए तय फीस स्ट्रक्चर पर स्थिति स्पष्ट न होने और छात्रों से अधिक फीस वसूलने के मामले सामने आने के बाद इस सत्र की फीस को लेकर स्थिति स्पष्ट की गई है। विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि बीएड सत्र 2015-17 के लिए छात्रों से बढ़ी हुई दरों पर फीस नहीं ली जाएगी। विभाग ने सत्र 2015-17 में बीएड के दो वर्षीय कोर्स के लिए तय फीस सट्रक्चर पर स्थिति साफ करते हुए कहा कि निजी बीएड कालेजों में छात्रों से इस सत्र में फीस पहले वर्ष में सरकार द्वारा 30 मई 2013 में तय फीस स्ट्रक्चर पर ही ली जाएगी। इसी सत्र के दूसरे वर्ष में छात्रों से कोर्स फीस 38335 रुपए ही ली जानी है। सरकार की ओर से अब सभी निजी बीएड कालेजों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन कालेजों द्वारा बीएड के सत्र 2015-17 के दूसरे वर्ष यानी 2016-17 में फीस 38335 से अधिक ली गई है, उन्हें छात्रों को यह अतिरिक्त लौटानी होगी। शिक्षा विभाग की ओर से फीस स्ट्रक्चर को लेकर यह अधिसूचना प्रदेश के निजी बीएड कालेजों में दो वर्षीय बीएड कोर्स के फीस स्ट्रक्चर पर उठ रहे सवाल और विवाद के बाद जारी की गई है। सरकार द्वारा दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए फीस स्ट्रक्चर तो निर्धारित कर दिया गया है, लेकिन छात्र अभी भी असमंजस में हैं। अभी तक कम से कम तीन बार बीएड फीस का स्ट्रक्चर तय हो चुका है। बावजूद इसके कालेज अलग-अलग फीस छात्रों से ले रहे हैं। बहरहाल, अब 2015-17 वाले सत्र के छात्रों को राहत मिल गई है। इस सत्र के छात्रों के अभी एग्जाम चल रहे हैं।

सीधे 22000 रुपए बढ़ा दी फीस

सरकार की ओर से पहले दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए 62000 रुपए फीस तय की गई थी, जिसे बाद में 22000 की बढ़ोतरी कर 84000 से अधिक कर दिया गया। ऐसे में कालेज सत्र 2015-17 के छात्रों से भी बढ़ी हुई फीस ही ले रहे हैं, जिस पर छात्र विरोध जता रहे हैं। बीएड के दो वर्षीय कोर्स के फीस स्ट्रक्चर पर स्थिति स्पष्ट न होने और कालेजों द्वारा छात्रों से अधिक फीस लेने का मामला नियामक आयोग तक पहुंचने के बाद विभाग ने यह कदम उठाया है। मामला नियामक आयोग पहुंचने के बाद अब सरकार की ओर से बीएड सत्र 2015-17 के लिए कोर्स की निर्धारित फीस स्ट्रक्चर पर स्थिति स्पष्ट की गई है।

अगले सत्रों से ज्यादा ही फीस

बीएड के दो वर्षीय कोर्स में सत्र 2016-18 और सत्र 2017-19 के लिए छात्रों को सरकार की ओर से तय 84000 से अधिक फीस सट्रक्चर के आधार पर ही फीस अदा करनी होगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App