भरमौर चौक पर नहीं रोकी जा रही शटल बस

By: May 24th, 2017 12:05 am

चंबा  – नए बस स्टैंड से चलने वाली शटल बसें मार्ग में रुकने की बजाए सीधे बस स्टैंड-बस-स्टैंड ही सेवाएं दे रही हैं, जिससे भरमौर चौक पुराने बस स्टैंड के लिए बस के इंतजार में बैठकी सवारियों का प्रचंड धूप में भी पैदल चलकर बाजार की ओर निकलना पड़ रहा है। नए व पुराने बस स्टैंड के बीच चलने वाली बसों  के न रुकने से महिलाओं, बुजुर्गों सहित बीमार लोगों को भी चिलचिलाती धूप के साथ भारी बारिश में भी पैदल चलकर पुराने बस स्टैंड तक के मार्ग को तय करना पड़ रहा है। उपरोक्त समस्या को लेकर मंगलवार को अनुसूचि जाति कल्याण परिषद के एक प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर समस्या का हल मांगा है। अनुसूचित जाति कल्याण समिति सदस्य प्रीत्म रैण, रत्न सूर्य, मोहिंद्र कुमार व  केएल शाह सहित कई सदस्यों का कहना है कि जब से चंबा की जतना के लिए नया बस स्टैंड समर्पित हुआ है, तब से जिला मुख्यालय व बाजार पहुंचने के लिए आम जन को भारी परेशानियां झेलनी पड़  रही हैं। उन्होंने कहा कि कई दफा चंबा के हल्के रूट पर चलने वाले मिनी बसों को पुराने बस स्टैंड तक आने-जाने की अनुमति प्रदान की जाए, लेकिन अभी तक उचित कदम नहीं उठाया है। बुजुर्ग महिलाओं, बिमार लोगों के अलावा भरमौर व जुमहार की ओर जाने वाले आम जन को भारी सामान भी उठा कर ले जाना पड़ता है। उन्होंने पुराने बस स्टैंड से नए बस स्टैंड के बीच लगी शटल बसों को स्टेशन पर रूकने के साथ छोटे रूट की बसों को पुराने बस स्टैंड तक चलने की मांग उठाई है। ताकि सवारियों को परेशानी न झेलनी पड़े।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App