भराड़ीघाट में दो गुट भिड़े

By: May 24th, 2017 12:05 am

दाड़लाघाट   —  पुलिस थाना दाड़लाघाट के तहत भराड़ीघाट में जमीनी विवाद के चलते दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने दिनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफ आईआर दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जयदेव पुत्र कांशी राम गांव व डाकखाना भराडीघाट ने अपनी ही पंचायत के मौजूदा प्रधान रामस्वरूप पुत्र धनीराम गांव बडोन पर उसके परिवार के सदस्यों पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला करने ,मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए है। जयदेव ने अपने शिकायतपत्र में लिखा है कि वह भराड़ीघाट में अपनी मलकीयत में गौशाला का निमार्ण कार्य करवा रहे है। पंचायत प्रधान रामस्वरूप अपने भाइयों के साथ निर्माण वाली जगह पर आया और उनकी निर्माणधीन गोशाला को गिरा दिया। रोकने पर उन्होंने तेजधार हथियार इंट, पत्थरों और डंडों से मेरे परिवार के लोगों पर हमला कर दिया जिससे उसकी पत्नी प्रमिला और भाई धर्मपाल को चोटें आई हैं। उधर पंचायत प्रधान रामस्वरूप ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में लिखा है कि कांशी राम पुत्र मस्त राम पिछले दो तीन दिनों से उसकी मलकियत पर जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश कर रहा था। कब्जा करने से रोकने पर उसके परिवार के लोगों ने उन पर छुरी, डंडों एंगलों से हमका कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323,506,34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी नरवीर सिंह राठौर ने मामले की पुष्टि की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App