वाराणसी में 28 से नो हेल्मेट, नो पेट्रोल

By: May 26th, 2017 12:02 am

वाराणसी — उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी 28 मई से बिना हेल्मेट वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। जिला के नवनियुक्त यातायात पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने गुरुवार को बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एहतियातन यह कदम उठाया गया है । उन्होंने कहा कि सख्ती से अमल के लिए इस संबंध में सभी पेट्रोल पंप डीलरों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस की ओर से ‘नो हेल्मेट, नो पेट्रोल’ अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। समाचार पत्रों के अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है। व्हाट््सऐप, फेसबुक एवं ट््यूटर के जरिए लोगों को हेल्मेट की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी जा रही है। ‘हेल्मेट पहनना है जरूरी, न शौक न मजबूरी’ नारे के साथ यातायात पुलिस लोगों के बीच जा रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App