सादे कपड़ों में स्कूल आएं शिक्षक

By: May 13th, 2017 12:40 am

शिक्षा विभाग की दो टूक, फैशनेबल डे्रस न पहनें टीचर्ज

newsशिमला  —  सरकारी स्कूलों में पढ़ने के माहौल को बनाए रखने के लिए शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत शिक्षकों को विभाग ने दो टूक कहा है कि शिक्षक स्कूलों में फैशनेबल कपड़े पहन कर न आएं। विभाग की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि स्कूलों में बच्चे वही सीखते हैं, जो शिक्षक सिखाते हैं। ऐसे में शिक्षकों को सादे कपड़ों में स्कूल आने की हिदायत दी गई है। विभाग ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि स्कूल फैशन दिखाने की जगह नहीं है। इसलिए शिक्षकों को अपने पहनावे को सोबर ही रखना होगा। इसके अलावा निर्देशों में यह भी कहा गया है कि अकसर देखा गया है कि शिक्षक स्कूलों में अपने मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया पर व्यस्त दिखते हैं, जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होती है। इसलिए शिक्षकों को मोबाइल फोन क्लास में ले जाने और ओपन कैंपस में भी मोबाइल सुनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। विभागाधिकारियों का कहना है कि इस तरह के निर्देशों का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाना और पढ़ाई के माहौल को बनाए रखना है। बताया जा रहा है कि विभाग को कई अभिभावकों की ओर से भी इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि कुछ शिक्षक ड्यूटी ऑवर में भी फोन सुनते हैं और कई बार कक्षा में भी फोन का इस्तेमाल करते हैं। विभाग ने सख्ती दिखाते हुए ये निर्देश जारी कर दिए हैं कि स्कूल में शिक्षकों को फोन सुनने के लिए स्टाफ रूम या कोई अन्य एक जगह निर्धारित करनी होगी। कक्षा के दौरान व ओपन कैंपस में फोन सुनने पर प्रतिबंध है। अब साथ ही साथ शिक्षकों को ड्रेस कोड के तहत सादे कपड़े पहन कर स्कूल आने के निर्देश भी सभी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को जारी कर दिए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App