सीएम ने परखी परिवहन व्यवस्था

By: May 24th, 2017 12:02 am

देहरादून – मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परिवहन विभाग की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवहन निगम घाटे को कम करने के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि ईंधन और मोटर स्पेयर पार्ट्स पर व्यय होने वाले पैसे की निगरानी रखने के साथ ही डग्गामार वाहनों पर भी लगाम लगाई जाए। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए और अधिक बसें उपलब्ध करवाई जाएं, जिससे कि तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं को सुविधा हो सके। उन्होंने कहा कि बिना परमिट की बसों का संचालन रोकने के लिए अभियान चलाया जाए। मुख्यमंत्री रावत ने मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर अक्षम कर्मचारियों की बड़ी संख्या पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि आवश्यक हो, तो इन मामलों में मेडिकल बोर्ड से पुनः जांच कराई जाए। परिवहन निगम में लगभग 300 ऐसे कर्मचारी हैं, जो मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर अक्षम घोषित हैं। बैठक में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, उमाकांत पंवार, राधिका झा, बृजेश संत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App