सोना चमका, चांदी 500 रुपए उछली

By: May 24th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली — अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगभग स्थिरता के बीच घरेलू स्तर पर वैवाहिक मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 50 रुपए चढ़कर 29200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 500 रुपए की उछाल मार कर 40 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार वैश्विक बाजार में लगभग स्थिरता है। ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हए बम धमाकों के बाद बाजार में सुस्ती आ गई है। इस दौरान सोना हाजिर 1259.81 डालर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रहा है। इसी तरह से अमरीका सोना वायदा 0.1 प्रतिशत फिसल कर 1259.70 डालर प्रति औंस बोला गया। विश्लेषकों का कहना है कि अमरीका में राजनीतिक विवाद के मद्देनजर डालर पर बने दबाव से पीली धातु को मदद मिल रही थी, लेकिन मैनचेस्टर में हुए बम धमाका से इसमें कुछ नरमी आई है। इसी वजह से चांदी में भी गिरावट देखी गई है। चांदी 0.2 प्रतिशत लुढ़क कर 17.08 डालर प्रति औंस बोली गई है। वैश्विक स्तर पर हो रहे घटनाक्रमों के बीच घरेलू स्तर पर वैवाहिक सीजन के कारण मांग आ रही है। इसी कारण से सोना 50 रुपए चमक कर 29200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है, हालांकि इस दौरान गिन्नी 24400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही है। वैवाहिक के साथ ही औद्योगिक मांग आने से चांदी 500 रुपए प्रति ग्राम उछल गई है। चांदी हाजिर 40 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इस दौरान चांदी 39700 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही है। हालांकि सिक्का लिवाली और बिकवाली में टिकाव बना रहा है और यह क्रमशः 71 हजार और 72 हजार रुपए प्रति सैकड़ा बोला गया है।  कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर हो रहे घटनाक्रम से सोना  पर दबाव है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App