स्वाइन फ्लू से लड़ने को स्वास्थ्य विभाग अर्ल्ट

By: May 22nd, 2017 12:01 am

धर्मशाला —  डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा में प्रदेश के विभिन्न जिलों से स्वाइन फ्लू से ग्रसित मरीजों का इलाज चल रहा है। अभी तक स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से अभी तक एक मरीज की मौत हुई है, जबकि अन्य डाक्टरों की देखरेख में है। इस पर जिला प्रशासन ने भी प्रमुखता से नजर रखने के आदेश जारी कर दिए है और लोगों को इससे बचने के तरीकों को बताने के लिए अभियान चलाया जाएगा, ताकि लोग इस खतरनाक वायरस से बच सकें।

धर्मशाला में महामहिम

पीजी कालेज धर्मशाला के ऑडिटोरियम में इंडियन एक्स सर्विस लीग हिमाचल प्रदेश के वार्षिक समारोह में मंगलवार 23 मई को प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

बड़ोल के प्रेम इंडियन बैडमिंटन कोच

भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ में बतौर  बैडमिंटन कोच सेवाएं दे रहे धर्मशाला के बड़ोल निवासी प्रेम लाल को भारतीय टीम के कोच का कार्यभार सौंपा गया है। वह 21 से 28 मई तक होने वाले सुदिरमन कप गोल्ड कोस्ट-2017 में भारतीय टीम के कोच होंगे।

  शिक्षा बोर्ड में सचिवों की बदली का दौर

प्रदेश में सर्वाधिक छात्रों के भविष्य को संवारने वाले प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में सचिव बदलने का अनोखा सिलसिला शुरू हो गया है। बोर्ड में पिछले चार सालों में आठ एचएएस अधिकारियों के तबादले किए जा चुके हैं। पिछले चार सालों में बोर्ड सचिव के पद पर तैनात आठवें सचिव मेजर विशाल शर्मा को भी बदल दिया गया है। विशाल शर्मा की जगह एसडीएम चंबा शुभकरण को नियुक्त किया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App