स्वाइन फ्लू…स्वास्थ्य महकमा अलर्ट

By: May 22nd, 2017 12:05 am

ऊना —  स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए जिला अस्पताल प्रशासन सतर्क हो गया है, ताकि किसी भी व्यक्ति में इस बीमारी के लक्षण दिखने पर समय पर सही उपचार मुहैया करवाया जा सके।  जिला में इस तरह का अभी तक कोई भी मामला स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं पहुंचा है, लेकिन प्रदेश में उजागर हो रहे स्वाइन फ्लू के मामलों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इसके चलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से इस बीमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीएमओ को सख्त निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई व्यक्ति इस बीमारी से ग्रसित पाया जाता है तो समय पर उचित उपचार मुहैया करवाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार खांसी, बुखार, दस्त, उल्टियां, सांस लेने के कठिनाई हो तो यह स्वाइन फ्लू की बीमारी के लक्ष्ण होते हैं। बुजुर्गों में शुगर तथा अस्थमा के रोगियों को स्वाइन फ्लू होने का खतरा ज्यादा बना रहता है। प्रारंभिक चरण में बुखार की चपेट में व्यक्ति आता है। इसमें बुखार कभी उतरता है कभी दोबारा आ जाता है। हल्का सा बुखार होने पर भी अधिकतर लोग बिना चिकित्सक के ही दवाई ले लेते हैं, लेकिन इस तरह की बीमारी के लक्षण होने पर किसी भी व्यक्ति को बिना चिकित्सक सलाह से दवाई नहीं लेनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि यदि इस तरह के लक्षण किसी में दिखाई देते हैं तो सावधानी बरतें। संक्रमित व्यक्ति के साथ हाथ न मिलाएं और न ही गले मिलें। डाक्टर के परामर्श से ही कोई भी दवा लें। इस तरह के लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करवाएं। स्वाइन फ्लू का उपचार जिला के सभी सरकारी अस्पतालों में बेहतर ढंग से उपलब्ध है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App