21 एसएफआई कार्यकर्ता गिरफ्तार

By: May 22nd, 2017 12:01 am

शिमला  – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में खूनी संघर्ष में संलिप्त 12 एबीवीपी व 21 एसएफआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एबीवीपी और एसएफआई छात्र गुटों में शुक्रवार को हुई खूनी झड़प के बाद पुलिस ने 12 एबीवीपी कार्यकर्ताओं को मौके पर गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार शाम को विवि समरहिल चौक पर हुई घटना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 21 एसएफआई कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है। शनिवार को विवि में जहां सुबह ही एबीवीपी और एसएफआई गुटों में हल्की झड़प हुई, उसी झड़प ने शाम पांच बजे के करीब हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान एबीवीपी और एसएफआई कार्यकर्ताओं के बीच पथराव हुआ और इस हमले में एबीवीपी के दो छात्र घायल हो गए। इस हमले के बाद विवि में तैनात सुरक्षा बल ने स्थिति को संभालने के लिए छात्रों को वहां से खदेड़ा। इस हमले के बाद पुलिस ने आगामी कार्रवाई को अमल में लाते हुए 21 एसएफआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। शनिवार रात विवि के छात्रावासों से इन छात्रों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है। परिसर में हुई एबीवीपी और एसएफआई की इस हिंसक घटना में तीन दिन के भीतर 33 छात्रों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। रविवार को भी परिसर में स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ड्यूटी पर रही।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App