84 लाख में बिका एप्पल का पहला कम्प्यूटर

By: May 23rd, 2017 12:02 am

एप्पल कंपनी के सबसे पुराने कम्प्यूटर ‘एप्पल-1’ की कोलोन शहर (जर्मनी) में नीलामी की गई। यह करीब 84 लाख रुपए (130000 डालर) में बिका। जर्मनी के एक इंजीनियर ने इसे खरीदा, जो पुराने कम्प्यूटर खरीदने का शौकीन है। 1976 में सिर्फ 200 एप्पल-1 कम्प्यूटर बनाए गए थे। कंपनी के को फाउंडर स्टीव जॉब्स और स्टीफ वोजनियाक ने इसे गैरेज में बनाया था। बता दें कि फिलहाल दुनियाभर में सिर्फ आठ एप्पल-1 कम्प्यूटर ही वर्किंग कंडीशन में बचे हैं। इसके 1.1 से 1.9 करोड़ रुपए (190000 से 320000 डालर्स) में बिकने की उम्मीद थी। टेक्निकल एंटीक बेचने में माहिर उवे ब्रेकर ने इसकी नीलामी करवाई।  यह कम्प्यूटर कैलिफोर्निया के एक इंजीनियर जॉन जे. ड्रिडेन के पास था। उन्होंने इस कम्प्यूटर के साथ इसकी मदरबोर्ड रसीद, ऑपरेटिंग मैनुअल, सर्किट डायग्राम और कई जरूरी डाक्यूमेंट्स भी संभालकर रखे थे। इन डाक्यूमेंट्स में एप्पल को-फाउंडर स्टीव जॉब और स्टीव वोजनिक के साथ हुई टेलीफोन बातचीत के नोट्स थे, जो 1977 में ड्रिडेन ने उनके साथ की थी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App