आईटीआई का भवन तैयार

By: Jun 24th, 2017 12:05 am

राजगढ़ —  आईटीआई राजगढ़ का शमलोह में अपना भवन बनकर तैयार हो चुका है और शीघ्र ही इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा। इस पर कुल खर्च दो करोड़ आया है। एक अच्छा खासा बजट लगने के बाद जिस भवन को विभाग ने एक बार असुरक्षित घोषित कर दिया था और जो इमारत लगभग  एक खंडहर में तबदील हो चुकी थी उसकी खामियों को दूर करके उसे फिर से न केवल सुरक्षित बनवाया, बल्कि संस्थान की अन्य जरूरतों को भी पूरा कर दिया गया है और जुलाई प्रथम सप्ताह में  छात्रों को समर्पित कर दिया जाएगा। इसका श्रेय किसी ओर को नहीं बल्कि आईएमसी चेयरमैन विवेक शर्मा को जाता है जिनके अथक प्रयासों से यह सब संभव हो पाया है। गौर रहे कि ग्राम शमलोह में आईटीआई के इस भवन को पिछली तरफ की सुरक्षा दीवार के गिरने के और अन्य खामियों के कारण असुरक्षित घोषित कर दिया गया था और उसके बाद किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली और लगभग 33 हजार महीने के किराए पर कई वर्षों तक आईटीआई की कक्षाएं निजी भवन में चलती रही, लेकिन दो वर्ष पूर्व जब विवेक शर्मा को आईएमसी आईटीआई राजगढ़ का चेयरमैन बनाया गया तो उन्होंने इस भवन का जीर्णोंद्धार करने का निर्णय लिया और जिओ सिंथेटिक सुरक्षा दीवार लगवाने के साथ-साथ भवन की अन्य मरम्मत कार्यों को मुक्कमल करवाया। तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट के बाद विभाग ने भी वहां कक्षाएं लगाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है ।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App