आज और कल कांगड़ा प्रवास पर नड्डा

By: Jun 29th, 2017 12:04 am

दिल्ली मंत्रालय से जारी हुआ शेड्यूल, जवाली-नूरपुर-रैहन में होंगे कार्यक्रम

newsबिलासपुर— लाहुल-स्पीति, कुल्लू और मंडी जिलों के बाद अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जिला कांगड़ा में चुनावी माहौल बनाएंगे। उनका दो दिवसीय कांगड़ा प्रवास तय हो गया है और दिल्ली मंत्रालय से उनके कार्यक्रमों का शेड्यूल भी जारी हो गया है। श्री नड्डा 29 और 30 जून को कांगड़ा प्रवास पर रहेंगे। वह 29 जून को सुबह के समय दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और 11:50 पर गगल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। जहां उनका भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। यहां से वह सीधे 12:15 बजे नूरपुर के लिए वाया रोड रवाना होंगे रेस्ट हाउस में विश्राम करने के बाद चार बजे जवाली पहुंचेंगे, वहां पर भाजपा की बैठक में हिस्सा लेंगे और कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाएंगे। साथ ही जीत का मंत्र भी देंगे। शाम छह बजे  श्री नड्डा जवाली से धर्मशाला के लिए रवाना होंगे और सर्किट हाउस धर्मशाला में उनका रात्रि ठहराव होगा। अगले दिन 30 जून को जेपी नड्डा सुबह नौ बजे धर्मशाला से वाया रोड रैहन के लिए रवाना होंगे। रैहन में करीब 11 बजे पहुंचेंगे और वहां पर भाजपा की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर डेढ़ बजे जेपी नड्डा रैहन से गगल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और तीन बजकर 45 मिनट पर गगल एयरपोर्ट से दिल्ली लौट जाएंगे। इस साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हिमाचल प्रदेश में चुनावी माहौल बनाना शुरू कर दिया है और अपने दौरे भी तेज कर दिए हैं। अभी हाल ही में लाहुल-स्पीति, कुल्लू और मंडी जिलों का दौरा कर दिल्ली लौटे थे और बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय से उनके कांगड़ा जिला के दो दिवसीय दौरे का शेड्यूल जारी हो गया है। ऐसे में राजनीतिक पंडितों की मानें तो नगर निगम शिमला जीत के बाद अब जेपी नड्डा विधानसभा चुनाव में 50 प्लस से ज्यादा सीटें हासिल करने की लक्ष्य प्राप्ति के लिए जुट गए हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App