कला संगम ने नवाजी नौ विभूतियां

By: Jun 30th, 2017 12:03 am

महाअलंकरण समारोह में उल्लेखनीय योगदान पर सम्मान

ददाहू, श्रीरेणुकाजी – सिरमौर कला संगम का 59वां राष्ट्र स्तरीय महाअलंकरण समारोह ब्रह्मऋषि आचार्य चंद्रमणि वशिष्ठ के 87वें जन्मोत्सव पर बायरी ददाहू में मनाया गया। समारोह में देश-प्रदेश की नौ विभूतियों को उनके समाज को दिए उल्लेखनीय योगदान के लिए अलंकृत किया गया। समारोह की अध्यक्षता गुरुग्राम आश्रम के संचालक श्रद्धेय प्रवेश चानन ने की, जबकि श्री हरिकृष्ण दास संचालक पंचकूला आश्रम ने कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। इंडियन आइडल फेम हिमाचल की स्टार गायिका कृतिका तनवर और मुंबई के अरविंद मुखेडकर और दिव्यांग कलाकार राहुल तोमर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में समां बांध दिया। इस समारोह में आशा शैली उत्तर प्रदेश व खेमराज शर्मा सोलन को साहित्य लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए डा. परमार पुरस्कार से नवाजा गया। उत्तर प्रदेश के उदयराज गहलोत, स्वाधीन चंद्र गौड़ व नाहन के अमिल अग्रवाल को महाराजा राजेंद्र प्रकाश सम्मान तथा हिमाचल की कलाकार कृतिका तनवर को आचार्य वशिष्ठ सम्मान से अलंकृत किया गया। अरविंद मुखेडकर मुंबई को आचार्य वशिष्ठ सम्मान से अलंकृत किया गया।

पासपोर्ट आफिस शिमला को सम्मान

देश के उत्कृष्ट कार्यालयों में शामिल, विदेश मंत्री ने सराहे काम

newsशिमला  – पासपोर्ट कार्यालय शिमला देश के चुनिंदा उत्कृष्ट पासपोर्ट कार्यालयों में शामिल हो गया है। हाल में ही संपन्न क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सम्मेलन नई दिल्ली में पासपोर्ट कार्यालय शिमला को वर्ष 2016-17 के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी प्रवीण मोहन सहाय को इस सम्मेलन के दौरान प्रदान किया गया। पासपोर्ट कार्यालय शिमला द्वारा हिमाचल प्रदेश में दो पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों का उद्घाटन पालमपुर और हमीरपुर में किया गया। इसी तर्ज पर कांगड़ा, मंडी और ऊना में भी पोस्ट आफिस पासपोर्ट केंद्र खोले जाएंगे। अभी तक पासेपोर्ट बनाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों के आवेदकों को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय शिमला में ही आवेदन करने की सुविधा प्राप्त थी। पासपोर्ट कार्यालय शिमला ने देश भर में कुछ सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त किए हैं। प्रवीण सहाय ने बताया कि वर्ष 2014-15 से वर्ष 2016-17 तक पासपोर्ट कार्यालय शिमला के ओवरऑल परफार्मेंस में 74 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान आंकड़ों से यह ज्ञात होता है कि पासपोर्ट जारी करने के कुछ औसत समय में पासपोर्ट कार्यालय शिमला ने उल्लेखनीय उपलब्धियां  प्राप्त की हैं। वर्तमान में केवल यह प्रक्रिया एक दिन में पूरी की जा रही है, जिसमें वर्ष 2014-15 में 18 तथा 25 दिन का समय लग जाता था।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App