गर्मियों में कुछ जरूरी बातें

By: Jun 18th, 2017 12:07 am

Utsavड्राइर् स्किन के लिए आप फेसवॉश करने के लिए किसी माइल्ड सोप या फिर क्रीमी फेस वॉश का इस्तेमालकर सकते हैं। जब भी चेहरा धोएं, उसके बाद किसी अच्छे म्वाइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। घरेलू उपाय के तौर पर कच्चे दूध में थोड़ी सी चिरौंजी भिगोएं और उसे पीसकर उसमें थोड़ा सा कैलेमाइन पाउडर मिलाएं। अपने फेस पर लगाकर हल्के हाथों से रब करें। इस स्क्रब से फेस क्लीन होगा और डेड स्किन रिमूव होने से स्किन सॉफ्ट भी हो जाएगी। इसके साथ ही रात को सोने से पहले अपनी स्किन पर कोई अच्छी नॉरिशिंग क्रीम या फिर एएचए क्रीम लगाएं।

परफ्यूम या डियो लगाने का तरीका

कई लोगों में यह प्राब्ल्म देखने को मिलती है। आप खुशबू के लिए परफ्यूम की बजाय एसेंशियल ऑयल्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। नहाते वक्त इसकी 2-3 बूंदें पानी में मिला लें या फिर नींबू के छिलकों को रात भर नहाने के पानी में भिगो दें और सुबह उससे नहा लें, ऐसा करने से आप पूरे दिन महकती रहेंगी।

कलरफुल लाइनर कैसे लगाएं    

कलरफुल लाइनर से चेहरे की खूबसूरती निखरती है, आप इसे किसी भी तरह से जैसे विंग्ड फॉर्म में लगा सकती हैं।

जब भी कलरफुल लाइनर लगाएंए,तब आईशैडो का यूज न करें। आप चाहें तो मैटेलिक कलरफुल लाइनर का इस्तेमाल

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App