जीएसटी के विरोध में नादौन बंद

By: Jun 29th, 2017 12:05 am

नादौन —  देश भर में टैक्स के लिए लागू हो रहे नए कानून जीएसटी के विरोध में प्रदेश व्यापी हड़ताल में नादौन व्यापार मंडल भी सहयोग करेगा। प्रदेश व्यापार मंडलाध्यक्ष सुमेश कुमार शर्मा की अगवाई होने वाली इस हड़ताल में हिस्सा लेने पर बनी सहमति के लिए बुधवार को व्यापार मंडल नादौन की बैठक हुई। व्यापार मंडल नादौन प्रधान विनोद कुमार सन्नी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश भर में 30 जून को जीएसटी के विरोध में की जा रही हड़ताल का समर्थन किया जाएगा, बल्कि आगामी लड़ाई के लिए भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाएगा। मंडल सचिव पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि पहली जुलाई से लागू होने वाले कानून में कई खामियां हैं जो कि दुकानदारों के हित में नहीं हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार जीएसटी को जिन शर्ताें पर ला रही है, उससे मध्यम दर्जे के दुकानदार मुश्किलों में आ जाएंगे। प्रधानमंत्री कहते आ रहे हैं कि माल खरीदते समय एक ही स्थान पर टैक्स लगेगा, परंतु ऐसा नहीं है बल्कि पहले की तरह ही किराया एवं लाभ डालकर हर जगह टैक्स लगाया जाएगा।  विके्रता यदि टैक्स देने की स्थिति में न होने पर क्रेता पर डाली गई जिम्मेदारी भी गलत है। हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक एवं आर्थिक स्थिति के अनुसार गांवों में बहुत ही छोटे-छोटे दुकानदार हैं, जो कि अपने वाहन में सामान नहीं ला सकते। इसके चलते वे काफी मुश्किलों में आ जाएंगे। स्वरोजगार के चलते जो मझोले व्यापारी छोटे-छोटे गांवों में दुकानों में जाकर सामान बेचा करते थे, उन्हें जीएसटी के तहत अब माल बेचने की स्वीकृति को बंद कर दिया गया है। इससे नादौन मंडल में ही लगभग दो से तीन हजार लोग बेरोजगार हो जाएंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App