पंजाब पहुंचाए चोरी गुरुग्रंथ साहिब

By: Jun 24th, 2017 12:01 am

धर्मशाला के दाड़नू से चोरी का आरोपी नूरपुर में दबोचा

धर्मशाला – जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती दाड़नू से चोरी हुए गुरुग्रंथ साहिब को पंजाब पहुंचा दिया गया है। पुलिस ने दाड़नू से सिख समुदाय के पवित्र गुरुग्रंथ साहिब को चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को कांगड़ा जिला के नूरपुर से गिरफ्तार किया है। ऐतिहासिक गुरुग्रंथ साहिब को चोरी करने के इस मामले में शुक्रवार को दाड़नू के स्थानीय लोग भी सदर थाना धर्मशाला पहुंचे थे। ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए पुलिस ने इस मामले की जांच पूरी होने के बाद गुरुग्रंथ साहिब को वापस लाने की बात कही है। शुक्रवार को पुलिस थाना पहुंचे सदर थाना धर्मशाला पहुंचे दाड़नू के ग्रामीणों अधिवक्ता अनुज, अविनाश, बिहारी लाल, मदन लाल, प्रकाश चंद, सुरेंद्र कुमार, मुनीष, प्रवीन व निशा ने बताया कि बिहारी लाल के पूर्वज इस पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब को 300 पूर्व लाहौर से धर्मशाला लाए थे। इसके बाद उन्होंने दाड़नू में गुरुग्रंथ साहिब पंजीकरण करवाकर स्थापित किया था। उन्होंने बताया कि दाड़नू में स्थापित किए ऐतिहासिक गुरुग्रंथ साहिब का सुबह शाम विधिवत रूप से सेवा की जाती थी। सभा सचिव कर्मचंद ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से सिख समुदाय के लोग इस गुरुग्रंथ साहिब को उन्हें देने की बात कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बुधवार देर शाम कुछ लोग यहां पूजा करने के लिए आए और रात के अंधेरे में वह उनके गुरुग्रंथ को चुराकर ले गए। उन्होंने सदर थाना धर्मशाला में भी इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी। इस मामले में दूसरे पक्ष ने गद्दी समुदाय के लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता इस समुदाय के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके धार्मिक ग्रंथ को बहुत गंदी हालत में रखा जा रहा है।

आरोपी से मिले अहम सबूत

मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपी व्यक्ति ने कुछ अहम सबूत पुलिस को बताए हैं, जिसके बाद पुलिस की एक टीम दाड़नू से चोरी हुए गुरुग्रंथ साहिब को वापस धर्मशाला लाने के लिए पंजाब रवाना हो गई है। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संजीव गांधी का कहना है कि मामले में पुलिस द्वारा सभी पहलुआें पर गंभीरता से जांच की जा रही है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App