ममता भारद्वाज ने नचाए बनीखेतवासी

By: Jun 24th, 2017 12:05 am

बनीखेत —  कस्बे में आयोजित आषाढ़ नाग मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या सारेगामा फेम ममता भारद्वाज के नाम रही। इसके अलावा वायस ऑफ पंजाब रणवीर राणा और पीटीसी वायस ऑफ  पंजाब कुमार साहिल ने भी स्वर लहरियां बिखेरकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। नाग मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पर्यटन निगम के पूर्व निदेशक आशीष चड्ढा ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। मेला कमेटी के अध्यक्ष अरुण राणा उर्फ  अनु की अगवाई में सदस्यों ने मुख्यातिथि को फूलों का हार और शाल व टोपी पहनाने के अलावा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। आशीष चड्ढा ने अपने संबोधन में कमेटी सदस्यों व स्थानीय लोगों को मेले के सफल आयोजन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आषाढ़ नाग मेला बनीखेत कुछ वर्षों में यह मेला न केवल जिला चंबा में बल्कि समूचे हिमाचल में ख्याति प्राप्त कर चुका है। और इसके लिए विशेषकर मंदिर कमेटी बधाई के पात्र है। आशीष चड्ढा ने मंदिर कमेटी को मेले के रख रखाव व कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु 75 हजार रुपए की राशि भेंट की। सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में गायकों ने पहाड़ी, पंजाबी और हिंदी गानों के जरिए लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App