महिला को अजीब बीमारी, हंसने से टूट जाती है गर्दन

By: Jun 10th, 2017 12:04 am

हंसना न केवल आपमें पॉजिटिविटी भरती है, बल्कि यह फेशियल मसल्स के लिए बेस्ट एक्सरसाइज भी माना जाता है। हंसने से जीवन में उमंग भरती है और स्वास्थ्य अच्छा रहता है, लेकिन क्या हो जब यही हंसी मौत की वजह बन जाए, या मौत के करीब ले आए। दरअसल एक महिला के साथ, जो हुआ उसे जानकर तो आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। आस्ट्रेलिया की रहने वाली मोनिके जेफ्रे की गर्दन तेज हंसने की वजह से टूट गई। मोनिके ऐसी बीमारी से पीडि़त हैं, जिसमें हंसने और छींकने के कारण उनकी गर्दन टूट जाती है। पिछले दिनों जब वह अपने दोस्तों के साथ हंस रही थीं, तब अचानक उनके गले में तेज दर्द होने लगा। उनके दोस्त उन्हें अस्पताल ले गए, जहां पता चला कि हंसने की वजह से उनके गले की हड्डी टूट गई है। डाक्टर्स ने मोनिके का आपरेशन किया और उनकी हालत कुछ सुधरी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App