महिला ने पहनी शॉर्ट ड्रेस युवक ने किया हमला

By: Jun 23rd, 2017 12:02 am

एक तुर्की व्यक्ति ने एक इस्तांबुल बस में रमजान के महीने के दौरान शॉर्ट्स पहने जाने पर एक महिला पर हमला कर किया। यूनिवर्सिटी स्टूडेंट एसेना मेलिसा सगलम बस में सफर कर रही थी जब उसके पीछे मौजूद एक शख्स ने उसके चेहरे पर मार दिया। लड़की ने उसका पीछा करने की कोशिश की लेकिन गाड़ी से उतरकर भागने से पहले उसने उसे पकड़ लिया और बस के पीछे ले गया। सगलम ने कहा पूरी यात्रा के दौरान वह मौखिक रूप से उसे परेशान कर रहा था। वह यह कहते जा रहा था कि रमजान के दौरान शॉर्ट्स नहीं पहनना चाहिए। उस शख्स को हिरासत में ले लिया गया था, लेकिन पूछताछ के बाद उसने कहा कि उसे उकसाया गया था। पुलिस ने उसे छोड़ दिया, जिससे एक नई बहस शुरू हो गई। महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ने वाली संस्था ने कहा कि हमलावर का बरी होना महिलाओं के लिए खतरा है। सगलम ने कहा कि जब से मैं बस में बैठी थी तब से वह तंज कस रहा था कि रमजान के दौरान ऐसी ड्रेस कैसे पहन सकती हो, तुमको शर्म आना चाहिए। वे कहती है उसके बाद उसने हैडफोन लगा लिया ताकि उसकी बातों को इग्नोर किया जा सके, लेकिन उसके बाद उसने हमला कर दिया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App