योग दिवस … छोटी काशी में महामेला

By: Jun 22nd, 2017 12:05 am

जिला भर में रही धूम, सेरी मंच पर भाजपा सांसद ने किया योगाभ्यास

मंडी –  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर छोटी काशी में हर बडे़ कस्बे से लेकर प्राथमिक स्कूलों में योग की खूब धूम रही। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला में लाखों लोगों ने योग किया। मंडी जिला मुख्यालय पर तो सेरी मंच के साथ ही पड्डल मैदान और मुख्यालय पर स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों में भी योग किया गया। जिला मुख्यालय पर हुआ आयोजन आयुर्वेद विभाग व नेहरू युवा केंद्र मंडी के संयुक्त तत्त्वावधान में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन के अंतर्गत विभिन्न संस्थाओं के साथ मिल कर किया गया। सेरी मंच पर भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा और विधायक एवं पूर्व मंत्री जयराम ठाकुर सहित कई अन्य हस्तियां उपस्थित रहीं। सेरी मंच पर दीप प्रज्वलित कर सांसद रामस्वरूप शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की। सेरी मंच पर हुए योग कार्यक्रम में पतंजलि योग पीठ, नवोत्थान सेवाधाम, प्रजापति ब्रह्माकुमारी, आर्ट ऑफ  लिविंग और विभिन्न शिक्षण संस्थानों-औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र मंडी, डाइट मंडी, उजाला पब्लिक स्कूल तल्याहड़, कन्या सीनीयर सेकेंडरी स्कूल मंडी, आर्य समाज, मंडी स्कूल, एसवीएम स्कूल मंडी और अरुणोदय स्कूल  के बच्चों ने विभिन्न योगासन व क्रियाएं कीं। सेरी मंच पर डा. मीना ठाकुर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, राजकमल, श्रावण आर्य और योग शिक्षिका अनिता ने मंच से योगा अभ्यास के लिए उपस्थित लोगों का मागदर्शन किया। इस अवसर पर  पूजा चौहान उपमंडलाधिकारी सदर मंडी, डा. मोहन लाल शांडिल्य जिला आयुर्वेदिक अधिकारी मंडी, ईरा प्रभात जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र मंडी आदि इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

सरकाघाट —  सरकाघाट स्कूल के एनसीसी कैडेट्स द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 50 कैडेट्स ने भाग लिया। इसके साथ एनएसएस और कन्या छात्रावास की छात्राओं ने भी भाग लिया। कैडेट यश और अंजलि द्वारा योग से होने वाले लाभ बारे जागरूक किया।

थुनाग — थुनाग में तहसील स्तरीय योग दिवस 21 जून को ग्राम पंचायत थुनाग में मनाया गया। इसमें स्कूल थुनाग, सरस्वती विद्या मदिंर के शिक्षक व छात्राओं के अतिरिक्त थुनाग के साथ सहयोगी पंचायतों के सहयोग से पतंजलि योग समिति थुनाग द्वारा आयोजन किया गया। पंतजलि  योग समिति थुनाग के प्रभारी जयराम चौहान ने  योग का महत्त्व बताया।

नेरचौक — युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के नोडल कल्ब मांडव्य कला मंच द्वारा लुणापाणी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर अर्ठी स्कूल में  एक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें योग शिक्षिका ऊमा देवी ने बीडीसी अध्यक्ष अंजना रावत, नगर परिषद अध्यक्ष लता कुमारी, ग्राम पंचायत प्रधान जया देवी, उपप्रधान सुरेंद्र कुमार, प्रोफेसर अरुण गुलेरिया, सहायक लोक संपर्क अधिकारी कुलदीप गुलेरिया व प्रधानाचार्य प्रोमिला वत्स सहित दर्जनों स्थानीय ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों को योग के महत्त्व से अवगत करवा योग मुद्राएं सिखाई गइर्ं।  भंगरोटू स्थित वृद्धाश्रम में इस अवसर पर योग शिक्षिका उर्मिला शर्मा द्वारा योग करवाया गया। नेरचौक स्थित हिमगिरि रिसोर्ट्स में भी योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पतंजलि से महिला जिला प्रभारी मनोरमा तथा आचार्य प्रेम ने योग करवाया।

मंडी — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल में कार्यवाहक प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में विश्व योग दिवस का आयोजन स्कूल प्रांगण में समस्त स्टाफ सदस्यों सहित किया किया। इसके अतिरिक्त एनएसएस स्वयंसेवियों ने प्रभारी मंजुला कपूर व एनसीसी प्रभारी याजेंद्र यादव शारीरिक प्रवक्ता ने कैडटस सहित वल्लभ कालेज में विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

सुंदरनगर — जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग मंडी के सौजन्य से ज्योति युवक मंडल तरोट में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।  युवक मंडल के सदस्यों को योगा करने के लिए जागरूक करवाया तथा युवक मंडल के प्रधान अंकू भागचंद, हसंराज, हरिराम व अन्य सदस्य शामिल रहे। विभाग से युवा स्यवंसेवी सुरेश कुमार भी मौजूद रहे। वहीें, एनटीपीसी में भी विश्व योग दिवस मनाया गया।

अवाहदेवी — उपमंडल धर्मपुर के दयानंद पब्लिक स्कूल जोढ़न में विश्व योग दिवस का आयोजन प्रधानाचार्य राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास किया।

धर्मपुर — योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। यह बात नरेंद्र अत्री ने धर्मपुर विधानसभा के चोलथरा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत स्वाभिमान मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कही। इस मौके पर सेवानिवृत्त एसडीओ मेहर चंद गारला, अनंत राम, राकेश बन्याल, प्रेम सिंह, केहर सिंह, राजिव आर्य, संजीव, विजय, तुलसी राम, राकेश कुमार, रमण राणा, श्रवण कुमार, अर्जुन सिंह, मिलखी राम राठौर और सुरेश राठौर आदि उपस्थित रहे।

मंडी — पंजालग स्कूल में तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। पिछले पांच दिनों से योग प्रशिक्षक भीम सिंह की देखरेख में सीखी गईर्ं।  इस दौरान वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सुजाता ने पहला, कविता ने दूसरा, निशा व आरती ने तीसरा स्थान हासिल किया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App