शमाउ को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार

By: Jun 24th, 2017 12:05 am

चंबा —  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कियानी में आयोजित सेंट्रल जोन चंबा खंड की अंडर- 14 छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता की आल ओवर ट्रॉफी पर हाई स्कूल प्लयूर ने कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्लयूर स्कूल के शमाउ के हिस्से में गया। प्रतियोगिता के समापन मौके पर शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक बलजीत सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता स्कूलों के खिलाडि़यों को सम्मानित करने की रस्म अदा की। प्रतियोगिता के सौ मीटर दौड़ में प्लयूर के शेर अली व आदित्य ने क्रमशः पहला व दूसरा और हमलगला के विशाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। दो सौ मीटर दौड़ में लाल हुसैन प्रथम, हसनदीन द्वितीय व मनेश तृतीय रहा। चार सौ मीटर दौड़ के मुकाबले में लाल हुसैन पहले, शमाउ दूसरे और राहुल कुमार तीसरे स्थान पर रहा। शाट पुट के मुकाबले में शमाउ पहले, लाल हुसैन दूसरे व पंकज तीसरे स्थान पर रहा। डिस्कस थ्रो में पंकज प्रथम, आदित्य द्वितीय व हसनदीन तृतीय रहा। लांग जंप में रोहित पहले, आदित्य दूसरे व हसनदीन तीसरे स्थान पर रहा। हाई जंप में शमाउ प्रथम, देविंद्र द्वितीय व मोहित व हरमिंद्र ने संयुक्त तौर पर तृतीय रहे। कबड्डी में प्लयूर विजेता व जडेरा उपविजेता रहा। बैडमिंटन में करोड़ी पहले व चनेड़ दूसरे स्थान पर रहा। खो- खो में कंदला ने टिकरी को हराया। कियानी स्कूल की प्रिंसीपल रजनी बिजलवान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। आयोजन कमेटी की ओर से मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान कियानी स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। इस मौके पर कियानी पंचायत की उपप्रधान सुरजीत सिंह, एसएमसी कमेटी प्रधान सोमदत्त शर्मा, खेल प्रभारी जन्म सिंह, करियां पाठशाला के प्रिंसीपल जितेश्वर सूर्या, हैडमास्टर परीक्षित शर्मा, वीरेंद्र कुमार, तरुण वर्धन व प्रेम चंद के अलावा विभिन्न पाठशालाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App