सुपर सफलता के आनंद कुमार

By: Jun 14th, 2017 12:07 am

सुपर सफलता के आनंद कुमारअभी हाल ही में जेईई मेन-2017 की परीक्षा में सुपर-30 के सभी 30 छात्रों ने क्वालिफाई किया है। इसे सुपर-30 की विशेष उपलब्धि माना जा सकता है। सुपर-30 बिहार में आईआईटी का एक कोचिंग संस्थान है, जिसके संस्थापक और कर्ताधर्ता आनंद कुमार हैं। आनंद कुमार बिहार के जाने-माने शिक्षक एवं विद्वान हैं। उनका जन्म 1 जनवरी, 1973 को बिहार में हुआ। आनंद कुमार ने अपने कोचिंग संस्थान का नाम रामानुजम सोसायटी ऑफ मैथेमेटिक्स रखा है। रामानुजम की तरह आनंद भी गरीबी में पले-बढ़े। उनके पिता के निधन के बाद परिवार के पास उनके पालन-पोषण का कोई साधन नहीं था। गणित में आनंद की प्रतिभा स्कूल के दिनों में ही पहचान में आ गई थी। उनके शिक्षकों ने इस प्रतिभा के विकास के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। गरीबी का आलम यह था कि आनंद अपनी मां के द्वारा तैयार किए पापड़ बेचने बाजार में जाते थे। उसी से घर का गुजर-बसर होता था। आनंद प्रतिभा ऐसी कि उनके पेपर अमरीका और जापान की पत्रिकाओं में भी छपे। 1993 में उन्हें कैंब्रिज में पढ़ने और पढ़ाने का मौका भी मिला, पर उनके पास वहां जाने के लिए पैसे नहीं थे। सरकार सहित कई जगह मदद की गुहार लगाई, पर किसी ने मदद नहीं की। उसी समय किसी ने सलाह दी कि उन्हें अपनी आजीविका चलाने के लिए बच्चों को कोचिंग देनी चाहिए। वहीं से वह एक नई दिशा की तरफ चल पड़े। कोचिंग प्रायोगिक तौर पर शुरू की। कभी उन्हें मेहनताना मिलता था और कभी नहीं भी मिलता था। आज वह कोचिंग सेंटर एक संस्थान के रूप में तबदील हो चुका है। इस संस्थान में हजारों की भीड़ में सिर्फ 30 छात्र चुने जाते हैं और फिर उन्हें आईआईटी प्रवेश बाबत कोचिंग दी जाती है। छात्रों का चयन उनकी प्रतिभा के आधार पर किया जाता है। इस चयन में एक कसौटी यह भी है कि छात्र किस तरह की पारिवारिक पृष्ठभूमि रखता है। टेस्ट परीक्षा के बाद इंटरव्यू लिया जाता है। इस संस्थान में ऑटो ड्राइवर, श्रमिक, भूमिहीन, ईंट बनाने वाले मजदूर और डाक विभाग के लिपिक के बच्चे भी हैं, जो पढ़ाई का खर्च नहीं उठा सकते हैं। लिहाजा उनकी सहायता के लिए यहां व्यवस्था है। पिछले एक दशक से यह संस्थान निर्धन और अभावग्रस्त छात्रों को आईआईटी के एंट्रेंस एग्जाम की निशुल्क तैयारी करवाता आ रहा है। आनंद कुमार को बड़ौदा सन लाइफ एचीवमेंट पुरस्कार के अलावा बिहार सरकार भी सन् 2010 में मौलाना अबुल कलाम आजाद शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित कर चुकी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App