सेरी के लोगों को मिला जंजघर

By: Jun 29th, 2017 12:05 am

बिझड़ी  —  मुख्य संसदीय सचिव ग्रामीण विकास इंद्रदत्त लखनपाल ने ग्राम पंचायत बणी के सेरी गांव में 3.20 लाख रुपए की लागत से निर्मित जंजघर तथा गांव कारवीं में  3.15 लाख रुपए की लागत से निर्मित महिला मंडल भवन का उद्घाटन किया।  इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत वणी में पिछले साढ़े चार वर्षों में 1.85 करोड़  रुपए विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बड़सर विस क्षेत्र में उन्होंने सभी पंचायतों में समान धनराशि आवंटित कर विकास को नई दिशा प्रदान की है। सीपीएस ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए यह अनिवार्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को विशेष प्राथमिकता दी जाए तथा इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पेयजल, सिंचाई तथा शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है। लखनपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रति व्यक्ति 70 लीटर पेयजल उपलब्ध करवा रही है, परंतु आज पानी की खपत बहुत अधिक बढ़ गई है। 14वें वित्त आयोग में पेयजल स्कीमों के रखरखाव व उनके संवर्धन को अब पंचायतों को राशि प्रदान की जाएगी तथा पंचायतें जल संरक्षण हेतु कारगर कदम उठाकर पेयजल की समस्या दूर करें। इस अवसर पर लखनपाल ने महिला मंडल भवन कारवीं व जंजघर सेरी को 25-25 हजार रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कारवीं गांव में पेयजल समस्या के हल के लिए एक हैंडपंप की स्वीकृति भी प्रदान की। इससे पहले पूर्व बीडीसी सदस्य सतीश बनियाल, प्रधान ग्राम पंचायत बनी रमेश मिंटू, कैप्टन अजीत सिंह चौहान,  महिला मंडल प्रधान उर्मिला देवी ने भी अपने विचार रखे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App