सोचो- समझो

By: Jun 25th, 2017 12:05 am
  1. एक जगह से दूसरी जगह जाती तो है, पर अपनी जगह से हिलती नहीं?
  2. जो हमेशा दौड़ती है, कभी चलती नहीं?
  3. पानी पिलाते ही मर जाती है?
  4. फटता तो है, पर उससे आवाज नहीं आती?
  5. बिन पानी के समुद्र, बिन पेड़ के जंगल, बिन फसल के खेत और बिन आदमी के शहर दिखाती है?
  6. सब बच्चे खाते तो हैं, पर पसंद नहीं करते?
  7. सिर्फ बढ़ती है, कभी घटती नहीं?
  8. काम में लाते ही नीचे चली जाती है, कभी ऊपर नहीं आती?

9.वह कौन सी सब्जी है, जिसमें ताला और चाबी दोनों आते हैं

  1. आदमी अपनी पूरी जिंदगी में सबसे ज्यादा क्या सुनता है?
  2. ऐसी कौन सी चीज है, जिसे जितना खींचो वह उतनी छोटी होती जाती है?
  3. पिता ने अपने बच्चे को गिफ्ट देते हुए कहा कि इसमें ऐसी चीज है, जब तुझे प्यास लगे तो पी लेना, जब भूख लगे खा लेना और जब सर्दी लगे तो जला लेना। बताओ ऐसी कौन सी चीज है जो कि हमारे इतने काम आएगी।

उत्तर 1. सड़क या रास्ता, 2. इंजन, 3. आग, 4. दूध, 5. मानचित्र या एटलस, 6. डांट या मार, 7. उम्र, 8. मोमबत्ती, 9. लोकी, 10. अपना नाम, 11. सिगरट, 12. नारियल

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App