हमीरपुर के राजेंद्र भारतीय टीम के मैनेजर

By: Jun 17th, 2017 12:05 am

NEWSनादौन— आस्ट्रेलिया ओपन बैडमिंटन वर्ल्ड सुपर सीरीज के लिए हमीरपुर के राजेंद्र शर्मा भारतीय सीनियर बैडमिंटन टीम के मैनेजर नियुक्त किए गए हैं। यह प्रतियोगिता 20 से 25 जून 2017 तक सिडनी में होने जा रही। इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए देश के स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल, पीवी सिंधु, पी कश्यप, अजय जयराम, एचएच प्रणय, बीसाई प्रणीत, बी सुमिथ रेड्डी, सात्विक राज, मनु अत्री, चिराग शेट्टी, अश्विनी पोनप्पा व सिक्की रेड्डी तैयार  हैं। राजेंद्र शर्मा पहले भी वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप एवं एशियन चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। राजेंद्र शर्मा मूल रूप से हिमाचली तथा हमीरपुर के रहने वाले हैं और वर्तामान समय में वह हमीरपुर में शारीरिक शिक्षा अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। वह स्वयं भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं और दर्जनों बार प्रदेश का नेतृत्व कर चुके हैं। उनकी इस नियुक्ति पर प्रदेश बैडमिंटन संघ के प्रदेश अध्यक्ष बीसी फारका, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के के शर्मा, रमेश ठाकुर, संजय कालिया, चंद्रशेखर, बलबीर पटियाल, मोदगिल, विजय चौधरी, बलवंत झौंटा व पंकज शर्मा आदि सभी खिलाडि़यों ने कहा है कि उनके इस अंतरराष्ट्रीय अनुभव का लाभ प्रदेश बैडमिंटन को मिलेगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App