हरियाणा में विकसित वेब पोर्टल शुरू

By: Jun 29th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़— हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने बुधवार को राज्य में सेवानिवृत्त अध्यापकों को अनुबंध आधार पर रखने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विकसित पोर्टल की शुरुआत की। पीके दास ने कहा कि इस पोर्टल पर हरियाणा सरकार, अन्य राज्य सरकार और निजी प्रबंधन स्कूलों के 65 वर्ष से नीचे के सेवानिवृत्त अध्यापक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया करवाने के लिए राजकीय स्कूलों से सेवानिवृत्त अध्यापकों को रखने से मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि नियमित भर्ती के आधार पर विभिन्न श्रेणियों के रिक्त अध्यापकों के पदों को भरने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं, जबकि लगभग 22000 अध्यापकों की कमी है,  जिनमें 15000 पीजीटी अध्यापक और 7000 टीजीटी अध्यापक शामिल हैं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि राजकीय स्कूलों में इस पोर्टल के माध्यम से 5000 सेवानिवृत्त अध्यापकों से अध्यापन करवाया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App