14 लंगर संस्थाएं लगाएंगी भंडारे

By: Jun 29th, 2017 12:05 am

चामुंडा —  प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में बुधवार को सावन अष्टमी नवरात्र मेलों को लेकर सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों की एक अहम बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मंदिर सहायक आयुक्त श्रवण मांटा ने की। मंदिर अधिकारी गिरजेश चौहान विशेष तौर पर उनके साथ उपस्थित रहे। बैठक में मंदिर में चल रहे निर्माण व विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में फैसला लिया गया कि इस बार डाढ से लेकर बड़ोई मेला मैदान तक नवरात्र मेलों के दौरान अस्थायी शौचालय स्थापित किए जाएंगे, ताकि रास्ते में गंदगी न फैले। 24 जुलाई से अगस्त तक चलने वाले इन नवरात्र में लंगर व जागरण कमेटी का गठन किया गया। राकेश धीमान, रविंद्र कपूर, राकेश चौधरी न्यासी इस कमेटी के सदस्य होंगे। मंदिर में 14 लंगर संस्थाएं लंगर लगाएंगी व साथ ही जागरण भी करवाएंगी। कानून-व्यवस्था के लिए 85 सुरक्षा कर्मी तैनात करने का फैसला लिया गया। स्वास्थ्य सुविधा के लिए बड़ोई पीएचसी व चामुंडा स्थित डिस्पेंसरी में रहेंगी डाक्टर दिन-रात सेवाएं देंगे। इन दोनों के लिए तीस-तीस हजार रुपए दवाइयों की खरीद-फरोख्त के लिए मंदिर प्रशासन देगा। सफाई व्यवस्था सुलभ इंटरनेशनल की देखरेख में रहेगी। पार्किंग की व्यवस्था डाढ मेला मैदान व बड़ोई मेला में रहेगी। कानून-व्यवस्था के लिए एक जीओ, सात एनजीओ, 26 हैड कांस्टेबल, 20 लेडीज पुलिस, 30 होमगार्ड तैनात किए जाएंगे। बैठक में फैसला लिया गया कि मंदिर परिसर के अतिरिक्त बाहर से आने वाली संस्थाएं जो लंगर डाढ, बड़ोई, पठियार, मलां, जदरांगल या अन्य क्षेत्रों में लगाएंगी। उन लंगर संस्थाओं से ग्राम पंचायतें सिक्योरिटी लेगी, ताकि लंगर संस्थाओं ने जो भी गंदगी डाली होगी, साफ करके जाना होगा। फैसला लिया गया कि गोसदन सराह को मंदिर प्रशासन पांच लाख रुपए देगा। इस मौके पर न्यासी डा. कुलदीप शर्मा, प्रताप रियाड, ओंकार चौधरी, सतीश सरोत्री, राकेश धीमान, राकेश चौधरी, रविंद्र कपूर, अमर चंद, अमर चंद वर्मा, सुभाष चंद, नरेश आचार्य, मंदिर जेई जितेंद्र शर्मा, सहायक मंदिर अधिकारी उत्तम चंद, राकेश शर्मा, बीडीओ धर्मशाला, बीएमओ नगरोटा बगवां व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App