21 जजों के तबादले

By: Jun 29th, 2017 12:05 am

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने जारी किए न्यायाधीशों के ट्रांसफर आर्डर

newsशिमला— हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने 21 जजों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें चार नवनियुक्त सिविल जज भी शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश ज्यूडीशियल सर्विस के तहत ये तबादले जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के साथ-साथ अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश, सीनियर सिविल जज और सिविल जज के कैडर के किए गए हैं। इसके अंतर्गत अध्यक्ष जिला उपभोक्ता शिकायत निवारण फोर्म मंडी, कुल्लू और लाहुल-स्पीति पुरेंद्र वैद्य को वापस बुला लिया गया है और उन्हें प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के डिस्पोजल पर रखते हुए रजिस्ट्रार इन दि रजिस्ट्री ऑफ हाई कोर्ट तैनात किया जा रहा है। वीरेंद्र शर्मा रजिस्ट्रार (रूल्स) उच्च न्यायालय को अध्यक्ष जिला उपभोक्ता शिकायत निवारण फोर्म मंडी, कुल्लू और लाहुल-स्पीति के अंतर्गत मंडी भेजा जा रहा है। राकेश चौधरी रजिस्ट्रार प्रशासनिक उच्च न्यायालय को जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुल्लू व लाहुल-स्पीति के तहत कुल्लू स्थानांतरित किया गया है। प्रेम पाल रांटा जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुल्लू व लाहुल-स्पीति को प्रदेश उच्च न्यायालय में रजिस्ट्रार लगाया गया है। शीतल शर्मा सीनियर सिविल जज व एसीजेएम जो वर्तमान में एनजीटी दिल्ली में डिप्टी रजिस्ट्रार के पद पर थी, उन्हें वापस बुला लिया है और उन्हें सीनियर सिविल जज व एसीजेएम कोर्ट नंबर-1 घुमारवीं तैनात किया गया है। अनिल कुमार सीनियर सिविल जज व एसीजेएम कोर्ट नंबर-1 घुमारवीं को सचिव जिला न्यायिक सेवा प्राधिकरण ऊना और हमीरपुर के तहत ऊना स्थानांतरित किया गया है। संदीप सिंह सिहाग सीनियर सिविल जज व एसीजेएम कोर्ट नंबर-1 मंडी को सचिव जिला न्यायिक सेवा प्राधिकरण मंडी व बिलासपुर के तहत मंडी लगाया गया है। गौरव कुमार सिविल जज व जेएमआईसी चौपाल को मोबाइल ट्रैफिक मजिस्ट्रेट सोलन व सिरमौर के तहत सोलन स्थानांतरित किया गया है। उन्हें जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड सोलन का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। नेहा शर्मा सिविल जज व जेएमआईसी कोर्ट नंबर-4 शिमला को जोगिंद्रनगर इसी पद पर तबदील किया गया है। विशाल भमनोत्रा सिविल जज व जेएमआईसी जोगिंद्रनगर का तबादला मोबाइल ट्रैफिक मजिस्ट्रेट हमीरपुर व बिलासपुर के तहत हमीरपुर किया गया है। अनिता शर्मा सिविल जज व जेएमआईसी कोर्ट नंबर-2 नुरपूर को सिविल जज लीव/ट्रेनिंग रिजर्व, हाई कोर्ट भेजा गया है। उन्हें साथ ही ये निर्देश भी दिए गए हैं कि बतौर लीव सब्सीच्यूट कोर्ट नंबर-2 नालागढ़ में मिस दिव्या ज्योति पटियाल सिविल जज व जेएमआईसी कोर्ट नंबर-2 नालागढ़ की अवकाश अवधि तक वहां सेवाएं देंगी। आभा चौहान सिविल जज व जेएमआईसी कोर्ट नंबर-5 शिमला को इसी पद पर कोर्ट नंबर-4 शिमला स्थानांतरित किया गया है। विवेक कायस्थ सिविल जज व जेएमआईसी कोर्ट नंबर-2 अंब को इसी पद पर चौपाल भेजा गया है। कनिका गुप्ता सिविल जज व जेएमआईसी कोर्ट नंबर-6 शिमला को कोर्ट नंबर-5 शिमला स्थानांतरित किया गया है। दीपिका नेगी सिविल जज व जेएमआईसी कोर्ट नंबर-2 रोहड़ू को सिविल जज लीव /ट्रेनिंग रिजर्व हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय भेजा गया है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वह बतौर लीव सब्सीच्यूट कंडाघाट में सेवाएं देंगी। कंडाघाट की सिविल जज व जेएमआईसी मिस गीतिका कपिला की अवकाश अवधि तक वह कंडाघाट तैनात रहेंगी। तरुण वालिया सिविल जज व जेएम कोर्ट नंबर-3 अंब को कोर्ट नंबर-2 अंब तबदील किया गया है। मंडी जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड का कार्य सिविल जज व जेएमआईसी कोर्ट नंबर-2 मंडी के हवाले किया गया है। संबंधित तबादलों की सूची हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी की गई है।

चार नवनियुक्त सिविल जजों को भी दी गई तैनाती

हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने चार नवनियुक्त सिविल जजों को भी तैनाती दे दी है। इस फेहरिस्त में मिस नैना को सिविल जज कोर्ट नंबर-3 अंब, जसप्रीत सिंह मिन्हास सिविल जज कोर्ट नंबर-2 रोहडृ, वत्सला चौधरी सिविल जज कोर्ट नंबर-8 शिमला, निकिता ताहिन सिविल जज कोर्ट नंबर-2 नुरपूर तैनात किए गए हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App