जांच के लिए आज कोटखाई जाएगी सीबीआई

By: Jul 24th, 2017 12:03 am

डीआईजी की निगरानी में होगी पड़ताल, आरोपी नेपाली के शव का दोबारा पोस्टमार्टम संभव

newsशिमला —  बिटिया गैंगरेप व हत्या के मामले में सीबीआई की टीम सोमवार को कोटखाई जाएगी। सीबीआई टीम डीआईजी स्तर के अधिकारी की अगवाई में शिमला आई है। टीम ने रविवार को इस प्रकरण को लेकर मिले दस्तावेजों को खंगाला है। बताया जा रहा है कि सीबीआई आईजीएमसी में रखे नेपाली के शव का भी निरीक्षण करेगी। यदि जरूरत हुई तो जांच एजेंसी दोबारा से शव का पोस्टमार्टम आईजीएमसी में करवा सकती है। कोटखाई प्रकरण को लेकर शिमला आई सीबीआई की टीम ने रविवार को इस केस के संबंध में मिले दस्तावेजों को खंगाला है। टीम के कुछ सदस्य सोमवार को कोटखाई जाएंगे। कोटखाई में घटनास्थल के अलावा लोगों से भी जांच टीम पूछताछ कर सकती है। यह भी माना जा रहा है कि सीबीआई कोटखाई थाना के स्टाफ से भी पूछताछ कर सकती है। थाने में एक आरोपी की हत्या कर दी गई थी और उसका शव अभी भी आईजीएमसी में जांच के लिए रखा गया है। सीबीआई इस शव का निरीक्षण सोमवार को करेगी और यह जांचेगी कि उसकी मौत किस वजह से हुई है। यदि जरूरत पड़ी तो सीबीआई इस शव का दोबारा से भी पोस्टमार्टम करवा सकती है। माना जा रहा है कि मृतक नेपाली की पत्नी से भी सीबीआई पूछताछ कर सकती है। महिला को शिमला के समीप नारी नकेतन में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। महिला की ओर से आरोप लगाए गए थे कि उसका पति बेकसूर था और उसको इस मामले में फंसाया गया था। महिला की सुरक्षा को लेकर खतरा जताया गया था। यही वजह है कि पुलिस ने महिला को सुरक्षा के साथ नारी निकेतन में रखा है। ऐसे में माना जा रहा है कि सीबीआई  की टीम महिला से पूछताछ कर वास्तविकता का पता लगाएगी। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने बीते दिन दो केस दर्ज किए थे। इनमें एक केस छात्रा की हत्या को लेकर जबकि दूसरा केस पुलिस हिरासत में एक आरोपी की हत्या को लेकर दर्ज किया गया है।

सीबीआई ने शिमला में जमाया डेरा, बडे़ होटल में ठहराव

newsशिमला— कोटखाई प्रकरण की जांच को लेकर सीबीआई ने पूरी कमर कस ली है। सीबीआई ने शिमला में डेरा जमा लिया है। जांच एंजेसी के कुछ बड़े अधिकारी रविवार को शिमला पहुंचे हैं, जबकि कुछ शनिवार को ही यहां आ चुके हैं। सीबीआई की एक टीम शिमला के एक बड़े  होटल में ठहरी है। यह होटल केंद्र सरकार के अधीन है। जांच टीम यहां कुछ दिन रहेगी। मामले में सीबीआई ने दो केस दर्ज कर लिए हैं। प्रकरण की जांच सीबीआई ने अपनी एक विशेष टीम को सौंप रखी है, जिसका जिम्मा एसपी रैंक के एक बड़े अधिकारी को सौंपा गया है, वहीं एडिशनल एसपी व डीएसपी शामिल हैं। यह टीम सीबीआईर् के अधीनस्थ कर्मचारियों का भी सहयोग ले रही है। सीबीआई ठहरने और वाहनों की अधिकतर व्यवस्था अपने स्तर पर ही कर रही है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से भी जांच दल को पूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जानी हैं, ताकि जांच सुचारू रूप से चल सके। प्रदेश उच्च न्यायालय ने भी सरकार को आदेश दे रखे हैं कि सीबीआई को इस मामले की जांच में पूरा सहयोग दे। ऐसे में राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जांच टीम को वाहन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। राज्य सरकार के अधिकारियों की मानें तो सीबीआईर् को डिमांड के अनुसार वाहन और अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App