अब बीएड कालेज में लगेंगी सीयू की क्लासेज

By: Jul 21st, 2017 12:10 am

news newsधर्मशाला —  हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय को लंबे संघर्ष के बाद आखिर प्रदेश सरकार ने बीएड कालेज धर्मशाला का नया भवन दे दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी नए भवन को टेकओवर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस महीने से देश भर के हजारों छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। सेंट्रल यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अब तक छात्रों को बाहरी राज्यों के ही चक्कर काटने पड़ रहे थे। हिमाचल में मात्र एक कैंपस में गिनती के छात्र ही पढ़ाई कर पा रहे थे। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के नाम पर अब तक राजनीति ही हो रही थी। लेकिन अब छात्रों को कांगड़ा जिला मुख्यालय में उच्च शिक्षा मिलने की नई उम्मीद जगी है। वर्ष 2010 से डिग्री कालेज के एक छोटे से भवन में चल रहे केंद्रीय विश्वविद्यालय को लंबी जद्दोजहद के बाद धर्मशाला के बीएड कालेज का एक बड़ा आलीशान भवन मिल गया है। हालांकि इससे पूर्व शिक्षा विभाग ने ब्वायज स्कूल धर्मशाला के नए भवन को देने की भी अधिसूचना जारी कर दी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से यह भवन बनकर तैयार नहीं हो पाया। जिसके चलते केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले धर्मशाला और फिर देहरा में निजी भवन किराए पर लेने के लिए टेंडर आमंत्रित कर दिए हैं। जिससे वर्ष 2017-18 के शैक्षणिक सत्र में कुछ नए कोर्सेज शुरू किए जा सके। केंद्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए इस बार देश भर के करीब 20 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए हैं। धर्मशाला में विवि को नया भवन मिलने से अब हजारों छात्रों को सरकारी शैक्षणिक संस्थान में दाखिले की संभावनाएं बढ़ गई हैं। इतना ही नहीं अब तक बैठने के लिए स्थान ढूंढ रहे कर्मचारियों को भी उपयुक्त स्थान मिल पाएगा। केंद्रीय विश्वविद्यालय के शाहपुर स्थित अस्थायी शैक्षणिक खंड  में सुबह से लेकर देर शाम तक कक्षाएं लगाकर काम चलाया जा रहा है। विश्वविद्यालय के पास दर्जनों विषय होने के बावजूद   इनका संचालन नहीं हो पा रहा था। जिसके चलते अव विवि ने धर्मशाला से वाहर भी नए भवन के लिए निजी भवनों की तलाश शुरू कर दी थी। इस मामले को दिव्य हिमाचल ने प्रमुखता से उठाया। जिसके बाद प्रदेश सरकार हरकत में आई और तुरंत बीएड कालेज के नए भवन को केंद्रीय विवि को सौंपने के आदेश जारी किए। जिससे छात्रों को सुविधा मिल सके। उधर गुरुवार को शिक्षा उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से जारी अधिसूचना के बाद राजकीय अध्यापक शिक्षण महाविद्यालय व केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन दोनों ने ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। इससे छात्रों को इसी शैक्षणिक सत्र से सुविधा मिल जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App