उत्तराखंड कांग्रेस का प्रदर्शन, पुतला फूंका

By: Jul 28th, 2017 12:02 am

देहरादून —  उत्तराखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष एवं डोईवाला गन्ना विकास परिषद के अध्यक्ष ताहिर अली के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ गुरुवार को यहां ऐस्ले हाल चौक पर प्रदर्शन किया तथा सरकार का पुतला दहन किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में श्री अली के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एकत्र हुए तथा भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एस्ले हाल पहुंचकर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।  प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा ने राज्य की सत्ता में आते ही कहा था कि 15 दिन के भीतर गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान चाहे वह सहकारी अथवा निजी क्षेत्र की मिलों पर होगा, कर दिया जाएगा। तीन महीने बीतने के बाद भी अभी तक गन्ना किसानों का भुगतान नहीं हो पाया है। सरकार यदि अपने वादों को पूरा नहीं करती है तो उसे जनता से ऐसे वादे नहीं करने चाहिए थे। श्री अली ने कहा कि पिछले सत्र में कुल 350 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई हुई थी जिसका मूल्य 1079 करोड़ था, जिसमें से अब तक केवल 736 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App