चार मकान गिरने की कगार पर

By: Jul 25th, 2017 12:10 am

news newsशिमला  —  राजधानी शिमला में हो रही झमाझम बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। शहर के उप नगर ढली में भारी बारिश के चलते डंगा ठहने से चार मकान खतरे की जद्द पर आ गए हैं, जो कभी भी भू-स्खलन की भेंट चढ़ सकते हैं।  रविवार शाम के समय ढली आशियाना-2 के समीप डंगा ढहने से साथ लगते चार मकानों के डंगों में दरारे आ गइर्ं। खतरे को देखते हुए वार्ड पार्षद शैलेंद्र चौहान भी मौजूदगी में रात दो बजे सभी मकान खाली कर दिए गए।  ढली वार्ड के पार्षद शैलेंद्र चौहान ने कहा कि इस भू-स्खलन के चलते नौ परिवार बेघर होने की कगार पर  हैं। उन्होंने कहा कि सभी परिवारों को आशियाना-2 में ठहराया गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ढली में आशियाना-2 के निर्माण के दौरान पिछले छोर पर उचित डंगे नहीं लगाए गए हैं, जिसके चलते भारी बारिश में उक्त मकान खतरे की जद्द में हैं।

कंबल बांटे

प्रशासन ने दिए तरपाल व कंबल जिला प्रशासन ने रात के तौर पर प्रभावित परिवारों को पांच तिरपाल व नौ कंबल दिए ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App