पुरुवाला-बनौर सड़क की हालत खराब

By: Jul 24th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब के आंजभौज क्षेत्र की पुरुवाला-बनौर सड़क की खस्ताहालत से लोग परेशान हैं। यह सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है जिससे हादसों का भय सता रहा है। जानकारी के मुताबिक आंजभौज के करीब 20 गांवों को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क पांवटा-बनौर मार्ग की खस्ताहालत से क्षेत्र की जनता परेशान है। यहां वाहन चालक अपनी व सवारियों की जान जोखिम में डालकर वाहन चला रहे हैं। यह सड़क कई स्थानों पर इतनी टूट गई है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन फिर भी लोक निर्माण विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। ग्रामीणों का कहना है कि क्या पांवटा-आंजभौज क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग सड़क हादसे का इंतजार कर रहा है। इस मार्ग पर अंबोया गांव के समीप सड़क इतनी टूट चुकी है कि सड़क का किनारा धंसने से कभी भी हादसा हो सकता है। इसके अलावा अंबोया से राजपुर के बीच कैंची मोड़ पर भी सड़क टूट चुकी है। भरली से बनौर के बीच तो मलबा आने से सड़क की हालत और भी खराब हो गई है। अंबोया पंचायत के प्रधान निशिकांत मेहता, राजपुर पंचायत की प्रधान केतकी शर्मा, नघेता पंचायत के प्रधान सुरेश शर्मा, शिवा पंचायत की प्रधान विद्या देवी व बनौर पंचायत के प्रधान सुनील चौहान आदि का कहना है कि आंजभौज क्षेत्र को पांवटा से जोड़ने वाली यह एकमात्र सड़क खस्ताहाल है। विभाग को बरसात से पहले ही बता दिया गया था कि अंबोया व राजपुर के पास सड़क टूटी है, लेकिन विभाग ने केवल खानापूर्ति का काम किया, जिस कारण सड़क टूट गई। इसके अलावा भरली से बनौर क्षेत्र में भी विभाग की ओर से सड़क की मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए, जिससे सड़क की हालत खराब हो चुकी है। ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि जहां-जहां भी सड़क टूटी है वहां पर मजबूत डंगे लगाए जाएं, ताकि सड़क हादसों से बचा जा सके। उधर, इस बारे में लोक निर्माण विभाग शिलाई मंडल के अधिशाषी अभियंता प्रमोद उप्रेती ने कहा कि इस मार्ग को ठीक किया गया था, लेकिन पिछले दिनों बारिश के कारण फिर से खराब हो गया है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां सड़क क्षतिग्रस्त हुई है वहां पर सड़क को जल्दी ही ठीक करवाया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App