पोनमुडी की हरियाली

By: Jul 23rd, 2017 12:05 am

पहाडि़यों पर पैदल चलना और पशु-पक्षियों को निहारना यहां बहुत ही अच्छा लगता है। यह जगह खास कर प्रकृति प्रेमियों के लिए जानी जाती है…

केरल छुट्टियां बिताने के लिए बहुत ही अच्छी जगह है। खासतौर पर मानसून में यहां चारों ओर हरियाली की चादर बिछी रहती है। केरल के तिरुवनंतपुरम जिला में पोनमुडी एक ऐसा पहाड़ी स्थान है, जहां मानसून की सुंदरता और भी बढ़ जाती है। पूरी तरह से जंगलों वाले इस इलाके में पशु-पक्षियों की 280 से भी अधिक प्रजातियां मिलती हैं। यहां के वन पक्षियों के घोंसला बनाने के लिए बहुत सही होते हैं। शायद यही वजह है कि गायब होती पक्षियों की प्रजातियां यहां अपना जीवन बचाने में कामयाब रहती हैं।  इसमें तितलियों से लेकर, त्रावणकोरी कछुए, मालाबारी मेंढक और पेड़ पर रहने वाले मेंढक पाए जाते हैं। इन्हें देखने के लिए विदेशों से भी पर्यटक और प्राणी विशेषज्ञ बड़ी तादाद में पोनमुडी पहुंचते हैं।

मीनमुट्टी प्रपात

घने जंगलों से होकर लंबी पैदल यात्रा करने के बाद आप मीनमुट्टी वाटर फॉल पर पहुंचते हैं। यह अपने साफ पानी के लिए जाना जाता है। पोनमुडी में बहुत बड़े एरिया में चाय के बागान भी हैं

यहां भी जाएं

पोनमुडी से 57 किलोमीटर दूर स्थित तिरुवनंतपुरम में इंडिया का फेमस बीच कोवलम है। यह स्विमिंग के लिए काफी लोकप्रिय है। यहां बहुत से पुराने मंदिर भी हैं। पोनमुडी से करीब 71 किलोमीटर दूर थेनमाला में नेचुरल वाटर फॉल्स, ट्रैकिंग प्वाइंट और बहुत से खूबसूरत नजारे हैं

कैसे पहुंचें

पोनमुडी से सबसे नजदीक एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन तिरुवनंतपुरम में ही हैं। यहां से पोनमुडी के लिए रोजाना टैक्सी और बस मिलती है। यहां ठहरने के लिए आरामदायक और साफ- सुथरा एक सरकारी गेस्ट हाउस भी है। यहां से घाटी का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। मानसून में पोनमुडी की चारों ओर बिछी हरियाली में घूमने का मजा ही अलग है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App