बाल मेले में सजेगा रोजगार मेला

By: Jul 25th, 2017 12:05 am

सरकारी स्कूल में देश की नामी कंपनियां परखेंगी युवाओं का हुनर , आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स करेंगी उद्घाटन

नगरोटा बगवां —  26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाले बाल मेले के दौरान क्षेत्र के बेरोजगार युवक व  युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए 26 जुलाई से लड़कों के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के मुताबिक रोजगार मेले में एक ही छत के नीचे दसवीं, जमा दो,  आईटीआई, डिप्लोमा, बीए, एमए, बीटेक, एमटेक,  एमबीए, कम्प्यूटर पास बेरोजगार देश की नामी कंपनियों में नौकरी पा सकेंगे । उन्होंने बेरोजगारों से आग्रह किया है कि वे अपने साथ शैक्षिक योग्यता और बेरोजगारी प्रमाण पत्र साथ लाएं। बाल मेले के अवसर पर होने वाले मेडिकल कैंप का उद्घाटन आईपीएच व बागबानी मंत्री विद्या स्टोक्स के कर कमलों द्वारा किया जाएगा । इसी रोज विद्या स्टोक्स दोपहर बाद 11 करोड़ की लागत वाली नगरोटा शहरी पेयजल योजना और 90 लाख की लागत वाली घोड़ब पेयजल योजना का लोकार्पण भी करेंगी। प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी बुटेल  27 जुलाई को दृष्टि बाधित लोगों को स्मार्ट कैन स्टिक्स आबंटित करेंगे। 27 जुलाई को ही प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह  हियरिंग ऐड मशीनें आबंटित करेंगे।  रक्तदान शिविर का उद्घाटन सीपीएस रोहित ठाकुर, राजेश धर्माणी व सोहन लाल ठाकुर करेंगे। विश्व प्रसिद्ध मनोविज्ञानी  डा. अरुण भारद्वाज समाज में व्याप्त तनाव संबंधी विसंगतियों को दूर करने हेतु अपने संबोधन में टिप्स देंगे।

पालमपुर में खुला नौकरियों का पिटारा

पालमपुर — हिमाचल प्रदेश श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र के उद्योगों में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए पालमपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।  यह जानकारी उपरोजगार कार्यालय की प्रभारी सुमन कटोच ने दी। उन्होंने बताया कि रोजगार मेला 26 जुलाई को प्रातः 10 से सायं तीन बजे तक सेंट पॉल स्कूल पालमपुर स्थित गीटान हाल में आयोजित किया जाएगा। इसमें विभिन्न 600 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित होंगे।   उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में 13 कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। 18 से 30 वर्ष आयु के उम्मीदवार अपने शैक्षणिक योग्यता, रोजगार कार्यालय पंजीकरण, अनुभव,  हिमाचली निवास प्रमाण पत्रों की फोटोप्रति और तीन पासपोर्ट साइज फोटो सहित रोजगार मेले में साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने रोजगार पाने के इच्छुक लोगों से रोजगार मेले का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया है।  अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी कार्यालय धर्मशाला से दूरभाष नंबर 01892-224892 तथा ई-मेल  पर संपर्क कर सकते

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App