बुलेट ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाएगा चीन

By: Jul 28th, 2017 12:02 am

शंघाई — चीन में आगामी सितंबर माह से बुलेट ट्रेनें फिर से 350 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने लगेगी। रिपोर्ट के मुताबिक चीन सरकार छह साल बाद अब फिर से बुलेट ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने पर विचार कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने सितंबर से बीजिंग और शंघाई के बीच हाई-स्पीड ट्रेनों की गति बढ़ाने की योजना बनाई है। ट्रेन की गति बढ़ने से दोनों स्टेशनों के बीच सफर में वर्तमान में लगने वाला समय छह घंटों से कम होकर साढ़े चार घंटे हो जाएगा। चीन के सबसे नए ‘फुक्सिंग’ बुलेट ट्रेनों का गत जून में अनावरण किया था। 400 किलोमीटर की क्षमता वाले इन ट्रेनों का उपयोग यात्रा के लिए किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि चीन का हाई-स्पीड रेलों का नेटवर्क 350 किलोमीटर प्रतिघंटे की क्षमता वाला है, लेकिन वर्ष 2011 में झेलियांग प्रांत में एक हाई-स्पीड ट्रेन दुर्घटना के बाद ट्रेनों की गति घटाकर 250-300 किलोमीटर प्रतिघंटे निर्धारित कर दी गई थी। इस दुर्घटना में 30 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App